मंदसौरमंदसौर जिला
हिंदी बहुत ही समृद्धशाली भाषा है- मेघा पोरवाल

दशपुर इनरव्हील ने हिन्दी पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की

मन्दसौर। इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर ने विश्व हिन्दी दिवस पर वेदांता विद्यालय में कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दी पर आधारित कविता प्रतियोगिता, दोहा, पोस्टर, स्लोगन, कहानी आदि प्रतियोगिताएं हुई जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर निर्णायक इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर की अध्यक्ष मेघा पोरवाल और सचिव सोनम मेहता उपस्थित रही। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने हिन्दी की महत्ता बताते हुए कहा कि हिंदी बहुत ही समृद्धशाली भाषा है। दूसरी भाषा के शब्दों को भी आसानी से अपना लेती है। हिंदी भाषा को सीखना और बोलना व हिंदी में निपुण होना काफी आसान है। थोड़ी सी नियमित कोशिश से हिंदी भाषा में दक्षता प्राप्त की जा सकती है। विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है हमारी हिंदी। उन्होंने बच्चों से हिंदी में अपनी अभिरुचि विकसित करने की जरूरत पर बल दिया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ, विद्यार्थी व क्लब सदस्याएं उपस्थित थे। अंत में आभार प्राचार्य टीना राठौर ने माना।