मल्हारगढ़ में डोल ग्यारस पर नगर के मंदिरों से वेवाण में विराजित हुए भगवान श्री कृष्ण, निकला चल समारोह
नगर परिषद सहीत अनेक संस्थाओं ने किया भव्य स्वागत
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष की डोल ग्यारस के पावन पर्व पर सभी मंदिरों के भगवान वेवाण में बैठकर निकले सबसे आगे बजरंग अखाड़े के खिलाड़ी एवं छोटे- छोटे बच्चे हेरात एंगेज कला में दिखाते हुए चल रहे थे ।लक्ष्मीकांत मंदिर रामल्ला मंदिर चारभुजा नाथ पोरवाल समाज मंदिर चारभुजा नाथ पटेल मोहल्ला मंदिर मंदसौर रोड स्थित सांवरा जी भोलेनाथ बजरंगबली कुबेर देवता के मंदिर पुराना दशहरा मैदान राम मंदिर सभी मंदिरों के वेवाण कतार से चल रहे थे पूरे मार्ग में अपना-अपने घरों के सामने भगवान की पूजा अर्चना की एवं फुल फूल माला अगरबत्ती नारियल फल फ्रूट प्रसाद चढ़ाया गया वेवाण गांधी चौक पहुंचे वहां पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कछावा उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कछावा सभापति खुमान सिंह सोलंकी सभापति विजय लक्ष्मी हरी कृष्ण बटवाल सभापति अनीता दीनदयाल माली सभापति संगीता हरीश साहू सीएमओ राजेश गुप्ता पूर्व नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि दिनेश प्रजापति पार्षद दिलीप तिवारी सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदीया विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय के द्वारा सभी मंदिरों के वेवाणों में विराजित भगवान की पूजा अर्चना की गई भगवान से विनती करी की नगर और देश में खुशहाली आए सभी निरोगी हो सभी सुख शांति से रहे एवं सभी मंदिरों के पुजारी गणो एवं अखाड़ा के उस्ताद रामेश्वर गोरी महेश बैरागी का साफा बांधकर फूलमाला पहनकर सम्मान किया इसी प्रकार सद्भावना समिति के अध्यक्ष छगनलाल तंवर सद्भावना समिति के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल प्रेस क्लब के संरक्षक राधेश्याम बैरागी प्रेस क्लब के संरक्षक भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक पार्षद दिलीप तिवारी विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता समाज सेवी विष्णु भारती क्लब के सचिव गोपाल मलेचा सह सचिव दरबार सिंह राठौड़ ने ने भगवान का पूजन अर्चन किया फुलमाला चङाई पुष्प वर्षा कर स्वागत किया डोल ग्यारस का चल समारोह शनि देव मंदिर चौक पहुंचा ।
वहां पर शनि देव मित्र मंडल एवं मंदिर समिति के प्रमुख और भाजपा जिला महामंत्री राजेश दीक्षित अनिल यति नितिन दिक्षित अशोक सक्सेना प्रवीण सक्सेना जितेंद्र लाल सभी सदस्यों ने सभी वेवाणों में विराजित भगवान का पूजन अर्चन किया एवं साबूदाने की खिचड़ी का भोग लगाया एवं सभी श्रद्धालुओं को साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया गया समारोह प्रमुख मार्गो से होता हुआ नीमच रोड स्थित पर्वतीय के कुवे पर पहुंचा वहां पर सभी भगवान को नहलाया गया उसके बाद में सभी भगवान की वहां आरती की गई घंटे घड़ियाल बजे जय कारे लगाए गए एवं प्रसाद का वितरण हुआ इस अवसर पर नगर के हजारों धर्म प्रेमी माताएं बहने युवा पुरुष बच्चे गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि गण पत्रकार बंधु सभी नै भगवान की पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया इसके बाद सभी वेवाण अपने-अपने मंदिरों पर पहुंचे वहां पर भी भगवान की आरती की गई एवं जगह-जगह भी भगवान की आरती पूजा अर्चना की गई।