श्री खाटूश्याम मन्दिर मल्हारगढ़ में जल झूलनी एकादशी पर लगा भक्तों का मेला
मल्हारगढ। श्री खाटूश्याम मन्दिर मल्हारगढ़ में भक्तो की अर्जी (मन्नत) चमत्कारी ढंग से पूरी होने और प्रधान पुजारी पंडित आशीष शर्माजी के सरल, सौम्य, शालीन व्यवहार के कारण प्रतिदिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।
आज जलझूलनी एकादशी पर पण्डित आशीष शर्मा जी द्वारा भक्तों को मन्दिर में भगवान खाटूश्याम जी को नौका विहार करा कर जल में झुला देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
जिसके कारण भी आज सुबह से भक्तों का सैलाब लगा रहा।
आज भी लगभग 21 गावो से भक्त पैदल निशान लेकर बाबा के दरबार पहुंचे सिर्फ नारायणगढ़ से ही 1600 से अधिक भक्त पैदल निशान लेकर मल्हारगढ़ नरेश के दरबार में आए।
ग्राम कुचड़ोद जिला नीमच निवासी जगदीश अठवाल ने पानी (बारिश ) की कामना एवं गांव के निकट बने काका गाडगिल सागर डेम भर जाने की कामना खाटू श्याम से कुछ दिनों पूर्व की थी, जिसके फलस्वरूप आज कुछ ही दिनो में बाबा ने उनकी प्रार्थना सुनी और आज डेम भी इस वर्ष सबसे अधिक पानी से भर गया और चारो तरफ शांति के साथ बहुत अच्छा पानी बरसा, अपनी उस मन्नत को लेकर जगदीश ने आज अपने निवास स्थान कुचड़ोद से लोटन ( लोटते हुऐ ) बैंड के साथ 8 किलोमीटर की यात्रा करते हुऐ श्री खाटू श्याम मन्दिर मल्हारगढ़ बाबा के दर्शन करने पहुंचा,
सबसे बड़ी बात ये है की जगदीश अठवाल गांव कुचड़ोद में साफ सफाई एवम झाड़ू लगाने का कार्य करता है,,, ओर यही उसका रोजगार है,,,, उसके स्वयं के कोई खेती बाड़ी भी नही है।
उसने सबके भले के लिए बाबा से मन्नत ली और लोटन यात्रा कर बाबा के दरबार आया।