ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
आलोट एस डी ओ पी सु श्री साबेरा अंसारी, तहसीलदार ताल कुलभूषण शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने नगर के चौराहों पर आमजनों को एकत्रित कर आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की एवं समझाइश दी की गणेश विसर्जन, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी,मिला दुन्नबी जैसे त्यौहार मनाए जाना है। ऐसे अवसरों पर जनसैलाब उमड़ता है। ऐसे में सभी समाजों के नागरिकों को ये त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाएं जाने में सहयोग की अपील कर कहा कि ऐसे समय में असामाजिक तत्वों द्वारा वाट्सएप पर भड़काऊ विडियो, एवं उकसाने वाली बयान बाजी करके त्योहारी फिजा को बिगाड़ने का प्रयास कर आपस में माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है। अतः ऐसे मेसेज को अन्य लोगों को फारवर्ड नहीं करते हुए डिलीट कर दें एवं पुलिस थाने पर इसकी सूचना तत्काल देवे तथा अपने बच्चों की हरकतों पर भी विशेष ध्यान रखें कि वे किसी के बहकावे में आकर कोई ग़लत कदम नहीं उठाले। ऐसे समय में छोटी सी त्रुटि का अंजाम वातावरण को खराब कर सकता है।ऐसी स्थिति में आप लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि शांति बनाए रखने में स्वयं भी सहयोग करें व पुलिस एवं प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान कर त्योहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाएं जाने में एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु आगे आए।हमारा प्रथम प्रयास यह है कि सभी समाजजन अपने अपने त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाकर भाईचारे की मिसाल कायम करें।