जाट समाज ने मनाई तेजा दशमी, गांव में निकाला चल समारोह
✍️ हुकुमचंद रत्नावत संवाददाता
गरोठ तहसील के ग्राम देथली बुजुर्ग में जाट (चौधरी) परिवार द्वारा तेजा दशमी पर सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा ट्रैक्टर ट्राली के साथ गांव में भ्रमण की किया।
उल्लेखनीय की गरोठ विधानसभा क्षेत्र में जाट समाज के घरों की स्थिति बेहद नगण्य है।
बहुत कम संख्या में ही जाट समाज निवास रत है । ऐसा ही गरोठ विधानसभा क्षेत्र का गांव देथली बुजुर्ग है, जहां पर चार जाट परिवार निवास रत है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा पूरे गांव में भ्रमण की। इस अवसर पर जाट समाज के वरिष्ठ अर्जुन सिंह जाट, गोविंद सिंह जाट, बलराम जाट, स्वर्गीय गोवर्धनलाल जी जाट जमाई के पुत्र सुरेश जाट, कमलेश जाट,गोपाल जाट आदि ने शोभायात्रा में भाग लेकर वीर तेजाजी महाराज की आरती की, एवं प्रसाद वितरण किया।
ग्राम वासियों के द्वारा भी शोभायात्रा में भाग लिया एवं जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।