रील बनाने के चक्कर में पूरा परिवार हुआ खत्म, ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और बेटे की मौत
यूपी के लखीमपुर में रील बनाने के शौक की वजह से पूरे परिवार में मातम पसर गया। रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे पति-पत्नी और उनका 2 साल का बच्चा एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसमें तीनों की मौत हो गई।दरअसल सीतापुर के लहरपुर के मोहल्ला शेख सराय के रहने वाले दंपति रील बना रहे थे। बच्चे को गोद में लेकर पति-पत्नी रेलवे पुल के पास रील बना रहे थे। ओयल चौकी क्षेत्र में करीब 9:30 बजे ट्रेन की चपेट में आकर मोहम्मद अहमद(30), पत्नी नाजमीन (24) और उनके 2 साल के बेटे आरकम की मौत हो गई। मामला खीरी थाना क्षेत्र के ओयल रेलवे स्टेशन के पास का है।
साइबर क्राइम का दूसरा जेनरेशन रेलवे प्लेटफार्म पर बैठा मिलेगा* इसके हाथ में एक पर्ची होगी, जिस पर मोबाइल नंबर और नाम लिखा रहेगा और यह सबसे बोलेगा कि भैया इस पर कॉल कर दीजिए, मेरे चाचा पापा या हमारे लोगों का नंबर है. हम बिछड़ गए हैं। जैसे ही आप उसको फोन करेंगे आपका मोबाइल हैक हो जाएगा। और आपकी मोबाइल डाटा उसके पास चली जाएगी, आप रेल का इंतजार में रहेंगे, तब तक आपका मोबाइल पॉकेट में अपना काम करते रहता है। इसलिए किसी अनजान का नंबर डायल करके ज्यादा मानवता ना दिखाएं।
ऐसे लड़के जितने नंबर देते हैं, उतना पैसा इनको खर्च करने के लिए मिलता है, उसे पैसे यह सिगरेट दारू और नशा गिरोह के प्रभाव रहता है। फिलहाल यह घटना बनारस रेलवे स्टेशन की है।