ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल के वार्ड नंबर 09 की पार्षद ईश्वरी बाई बैरागी की मृत्यु हो जाने से रिक्त पद पर उपचुनाव सम्पन्न हुए।इस उपचुनाव में भाजपा की ही दो नेत्रियों के मध्य प्रतिष्ठा पूर्ण मुकाबला था। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सीमा नारायण बैरागी तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती विनीता मनीष परमार के बीच कड़ा मुकाबला होकर भाजपा नेत्री के पक्ष में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय, भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा जिला मंत्री एवं मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय खोलकर तथा नुक्कड़ सभा एवं मतदाताओं से व्यक्तिगत जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का पुरजोर प्रयास किया बावजूद इसके भाजपा प्रत्याशी खेत रही। ठीक इसके विपरित नगर परिषद अध्यक्ष समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती विनीता मनीष परमार ने 231मतों से विजयश्री प्राप्त की।
वार्ड नंबर 09 में कुल मतदाताओं की संख्या 778 होकर 675 विधिमान्य मत पाए गए, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 218 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी को 449 मत प्राप्त हुए तथा 08 मत नोटा में पाए गए। इस प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती विनीता मनीष परमार 231 मतों से विजयी घोषित की गई।इस जीत से श्रीमती परमार समर्थकों में अपार हर्ष व्याप्त होकर विजयी जुलूस निकाला गया।
मतगणना कार्यवाही उपरांत तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने विजेता प्रत्याशी श्रीमती विनीता मनीष परमार को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्रदान किया।