समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 सितंबर 2024 शुक्रवार
तीनों बच्चों को रिद्धि सिद्धि ग्रुप द्वारा प्रथम पुरस्कार
पिपलिया मंडी -अग्रवाल समाज महिला मंडल रिद्धि सिद्धि ग्रुप द्वारा गणेश उत्सव पर एक कार्यक्रम रखा जिसमें पिपलिया मंडी के मेडिकल व्यवसाई शोभित बंसल की दोनों जुड़वा पुत्रियां रिद्धि सिद्धि बनी वह मोहित बंसल का पुत्र गणेश गजानंद गणेश बना तीनों बच्चों को रिद्धि सिद्धि ग्रुप द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया है
=========
5 लाख रुपए की मुआवजा किरण कुमारी को ASP कुरील के हाथो से प्रदान की
गरोठ-पवन चक्की के सुरक्षाकर्मी मृतक विशाल प्रजापति की पत्नी किरण कुमारी को ग्रीन एनर्जी सर्विस की तरफ से 3 लाख रुपए और RDV सिक्योरिटी सर्विसेज की तरफ से 2 लाख रुपए कुल 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि गरोठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के हाथो से प्रदान की गई।
=========
ASP कुरील ने रात्रि में सीतामऊ थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
सीतामऊ- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील ने आज रात्रि 3 बजे सीतामऊ थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान थाने के कई अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले, थाने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
=============
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर तक करें
मंदसौर 12 सितंबर 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 तक कर सकते है। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। विद्यार्थी तीसरी एवं चौथी कक्षा शासकीय/ मान्यताप्राप्त विद्यालय में उत्तीर्ण किया हो। विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य के मो.नं 8103118945 पर संपर्क कर सकते है।
=======
नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का कराए निराकरण
मंदसौर 12 सितंबर 24/ श्री भारत चंदेल लेखाधिकारी बीएसएनएल मंदसौर द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है l जिसमें आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा l भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 577 प्रकरणों को मंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ न्यायालयों में प्रस्तुत किया है l
नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए मंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकण किया जावेगा l भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है l उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 14 सितंबर के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है l दूरभाष/ मोबाइल/ एफ.टी.टी.एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल. आपसी समझोते से 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।
=================
जिला व ब्लाक स्तर पर राहत दलों का हुआ गठन
पशुओं में मौसमी बीमारी फैलने की स्थिती में दूरभाष नं 07422-241294 पर करें सम्पर्क
मंदसौर 12 सितंबर 24/ उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि वर्षा ऋतु में फैलने वाले संक्रामक बीमारियों की रोकधाम के लिये जिला एवं ब्लाक स्तर पर राहत दलों का गठन किया गया है। पशुओं में बीमारी फैलने की स्थिती में जिला स्तर पर स्थित कंट्रोल रूम के दूरभाष नं. 07422-241294 पर सम्पर्क करें। जिला स्तर पर राहत दल में नोडल अधिकारी डॉ. पंकज जैन, लिंक अधिकारी डॉ. आर. एस. गुर्जर, टीम सदस्य तृतीय श्रेणी में श्री रईस खान, श्री ए.डी बैरागी, श्री मैसुल डामोर, टीम सदस्य चतुर्थ श्रेणी में श्री नंदु कल्याणे, श्री राधेश्याम चौहान एवं श्री श्यामलाल राहत दल में है।
ब्लाक स्तर पर राहत दल
ब्लाक स्तर पर राहत दल में मंदसौर विकासखंड में डॉ. आर. एस. गुर्जर मो.नं. 9425559698, मल्हारगढ़ विकासखंड में डॉ. एएच नवाब मो.नं. 9329635801, सीतामऊ विकासखंड में डॉ. एच. डी. कुमावत मो. नं. 9425369477, गरोठ विकासखंड में डॉ. रविकांत खरे मो.नं. 8770066795 एवं भानपुरा विकासखंड में डॉ. बी. डी. जैन मो.नं. 7509486206 राहत दल में शामिल है।
==========
राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित रहने वाली पार्टी है भाजपा – सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ विधानसभा के गा्रमों का दौरा कर दिलाई भाजपा की सदस्यता
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्रामों का दौरा कर युवा, बुर्जुग और महिलाओं को पार्टी की ओर से जारी फोन नंबर 8800002024 पर मिस कॉल कर साथ ही क्यूआर कोड स्कैन करके पार्टी की सदस्यता दिलाई।
गुरूवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम सूठोद, मल्हारगढ़ नगर, बरखेडा देव डूंगरी, चंदवासा, मनासा खुर्द, झारड़ा, हरसोल एवं नारायणगढ़ सहित अन्य ग्रामों का दौरा कर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराते हुए भाजपा की सदस्यता अभियान को गति देने की अपील की। कार्यकर्ताओं से भाजपा सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व गांव के प्रत्येक परिवार से सदस्य बनाने की अपील की। उन्होने कहा कि जन-जन की सेवा को समर्पित मोदी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करें। वर्तमान में भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है जो हमेशा राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित रहती है। उन्होने कहा कि भाजपा के लिए पहले देश है। इन 10 सालों में देश में जो विकास कार्य हुए है उससे हर नागरिक परिचित है। आवास, घरों में शुद्ध जल, शौचालय निर्माण, बिजली, सड़क जैसी अनेक मूलभूत सुविधाओं को लेकर ऐतिहासिक कार्य हुए है। आगे भी विकास का यह क्रम निरंतर जारी है। ऐसे में आप भी उन विकास कार्यो में भागीदार बन सकते है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
========
जिले में अब तक 841.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 12 सितंबर 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 841.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 9.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 7.0 मि.मी., सीतामऊ में 11.2 मि.मी. सुवासरा में 2.0 मि.मी., गरोठ में 8.8 मि.मी., भानपुरा में 2.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 20.0 मि.मी., धुधंड़का में 15.0 मि.मी., शामगढ़ में 22.2 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 5.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 7.2 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 722.0 मि.मी., सीतामऊ में 884.4 मि.मी. सुवासरा में 911.0 मि.मी., गरोठ में 811.3 मि.मी., भानपुरा में 741.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 807.0 मि.मी., धुधंड़का में 864.0 मि.मी., शामगढ़ में 1149.0 मि.मी., संजीत में 705.0 मि.मी., कयामपुर में 750.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 907.3 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1309.34फीट है।
=======
रात भर निकलेगा आकर्षक एवं नयनाभिराम झांकियों का कारवां,
इस आशय की जानकारी देते हुए केंद्रीय गणेश उत्सव समिति के संरक्षक पंडित दिलीप शर्मा, अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, परामर्शदाता राधेश्याम शर्मा पार्टनर, संयोजक प्रदीप भाटी ने बताया कि मुंबई और इंदौर के बाद यदि गणपति उत्सव के भव्य आयोजन यदि कही होते हैं तो वह मन्दसौर शहर है। 10 दिवसीय गणेश उत्सव के तहत मंदसौर में भी बड़े-बड़े पंडाल सजाए गए हैं जहां रात्रि में विशेष आरती होती है और अनंत चतुर्दशी पर्व पर गणपति विसर्जन एवं आकर्षक नयनाभिराम झांकियों का चल समारोह निकलता है । विद्युत की चकाचौंध से युक्त चल समारोह को देखने के लिए मंदसौर जिले से ही नहीं अपितु राजस्थान एवं मालवांचल के अनेक क्षेत्र के नागरिक भगवान पशुपतिनाथ की नगरी आते हैं और रात भर चल समारोह का आनंद लेते हैं। मंदसौर शहर की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी चल समारोह मार्ग पर अनेक प्रकार के स्वल्पाहार के स्टॉल निशुल्क रूप से लगाए जाते हैं। जहां पर रात भर नागरिक लाभ लेते हैं इस बार चल समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु समिति द्वारा विशेष तैयारी भी की जा रही है। यह पहला अवसर होगा कि मंदसौर शहर में अनंत चतुर्दशी पर्व पर निशुल्क रूप से सेवा कार्य में लगी सभी संस्थाओं का भी केंद्रीय गणेश उत्सव समिति द्वारा एक समारोह आयोजित कर सम्मान किया जाएगा।
केंद्रीय गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने बताया अनंत चतुर्दशी पर्व पर रात्रि में श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर गणपति चौक, श्री राधेश्याम शर्मा एंड पार्टनर ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सकल वाल्मीकि समाज नगरपालिका, श्री राम गणेश उत्सव समिति रामटेकरी, संयुक्त माली समाज, देहली गेट गणेश उत्सव समिति, सीताराम ग्रुप कुमावत समाज नरसिंहपूरा ,श्री कृष्ण गणेश उत्सव समिति नयापुरा, श्री युवा एकता क्लब धनगर मोहल्ला, गणेश नवयुवक मंडल मुल्तानपुरा, श्री विश्व पति शिवालय गांधी चौराहा, त्रिनेत्र ग्रुप की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं।
इसके अलावा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला ,श्री जांगड़ा पोरवाल समाज , दशपुर मंडी व्यापारी, हम्माल तुलावती संघ , खानपुरा युवा मित्र मंडल , सहित अन्य से चर्चा चल रही हैं।
समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने मालवांचल एवं राजस्थान वासियों से अनुरोध किया कि अनंत चतुर्दशी पर्व पर रात्रि में मंदसौर शहर में निकलने वाली आकर्षक एवं नयनाभिराम झांकियों को देखने के लिए सपरिवार उपस्थित होकर उत्सव का आनंद ले ।
मन्दसौर। प्रति गुरूवार को जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी नईआबादी में प्रातः 9 से 10 बजे तक विभिन्न जैन मंत्रों के जाप के आयोजन हो रहे है। साध्वी श्री रमणीकुंवरजी म.सा., साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री लाभोदयाजी म.सा., साध्वी श्री जिज्ञासाजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में जाप की यह श्रृंखला प्रति गुरूवार को आयोजित हो रही है। कल इसी तारतम्य में साध्वीजी की पावन प्रेरणा व निश्रा में उवसग्गहरं के जाप का आयोजन प्रातः 9 से 10 बजे तक किया गया। लगभग 200 श्रावक श्राविकाओं ने लगभग एक घण्टे तक जाप में सहभागिता की। जाप के उपरांत सभी धर्मालुजनों को कमलकुमार सोभागमलजी कच्छारा एवं सुरेन्द्र कुमार अभय कुमार नलवाया परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। दोनों लाभार्थी परिवारों के द्वारा लक्की ड्रा भी निकाले गये और 6 व्यक्तियों को आकर्षक उपहार भी भेंट किये गये। साध्वीजी ने जाप के उपरांत इस मंत्र की महत्ता भी बताई। संचालन पवन जैन एचएम ने किया।
15 से 19 तक पंच परमेष्ठी के एकासने होंगे- साध्वीजी की प्रेरणा से 15 से 19 सितम्बर तक पांच दिवस तक पंच परमेष्ठी के एकासने का आयोजन जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में किया जा रहा है। श्रीसंघ ने लाभ लेने की अपील की है।
आराधना भवन श्रीसंघ के द्वारा पंचाहिका महोत्सव प्रारंभ 15 का जुलूस निकलेगा, तपस्वियों का बहुमान होगा
मंदसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आराधना भवन नईआबादी श्रीसंघ के द्वारा पर्युषण पर्व के सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में पंचाहिका (पांच दिवसीय) महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जैन संत पन्यास प्रवर श्री योग रूचि विजयजी म.सा. व साध्वी श्री शीलमाला श्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा मंे पंचाहिका महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। कल गुरूवार को महोत्सव के प्रथम दिवस भगवान श्री शांतिनाथजी का स्नात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। संतश्री की पावन निश्रा में आयोजित इस महोत्सव में श्रीसंघ अध्यक्ष श्री दिलीप रांका, ट्रस्ट अध्यक्ष सरदारमल धाकड़ सहित कई धर्मालुजन शामिल हुए। विधि कारक के रूप में गौरव जैन ने पूजा की विधि सम्पन्न कराई।
होंगे विविध कार्यक्रम- श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका ने बताया कि 13 सितम्बर को प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक परमात्मा का शकस्त अभिषेक होगा। 14 सितम्बर को प्रातः 8.30 से 11 बजे तक भगवान पार्श्वनाथ के पंच कल्याणक महोत्सव की पूजा होगी। 15 सितम्बर को प्रातः 9 बजे उपरांत आराधना भवन रे श्रीसंघ का विशाल चल समारोह निकलेगा जो कि नईआबादी के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर पुनः आराधना भवन पहुचेगा। प्रातः 10.30 बजे पर्युषण पर्व सहित चातुर्मास में 8 उपवास या उससे अधिक तप करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया जायेगा। दोप. 12.30 बजे श्रीसंघ से जुड़े परिवारों का सधर्मी स्वामीवात्सल्य होगा। 16 सितम्बर को दोप. 12.39 बजे विजय मुहुर्त से सत्तरभेदी पूजन का आयोजन भी होगा। श्रीसंघ से जुड़े सभी परिवारों से श्रीसंध ने आग्रह किया है कि वे सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर धर्मलाभ लेवेे तथा जिन तपस्वियों ने 8 उपवास या उससे अधिक किये है वे अपने नाम श्रीसंघ को लिखावे।
————–
————–
150 तपस्वियों व 3500 श्रावक श्राविकाओं के सामूहिक पारने हुए
कार्यक्रम में सभी गुरु भगवंत के आशीर्वचन के साथ लगभग 150 तपस्वियों के पारने व 3500 श्रावक श्राविका के सामूहिक पारने संपन्न हुए, एवं सभी श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के सदस्यों ने आपस में सामूहिक क्षमा याचना की। पूरे साल भर में हुए मन वचन काया से आपस में खमत खामणा किया। इस कार्यक्रम में सभी श्रावक श्राविका उत्साहित दिखे।
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष प्रेमेंद्र चौरडिया द्वारा गुरु भगवंत की निश्रा में सामूहिक क्षमा याचना की। कार्यक्रम के लाभार्थियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया व उनकी अनुमोदना की।
कार्यक्रम में मूर्तिपूजक संघ के सभी महामंत्रीगण,मंत्रीगण, कार्यकारिणी सदस्य, युवा इकाई- महिला इकाई आदि ने अपनी सेवाएं दी। अंत में आभार महामंत्री सुनील जैन बालावत ने माना। उक्त जानकारी मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष प्रेमेंद्र चौरडिया द्वारा दी गई।