घटनामंदसौर जिलासीतामऊ

महिला का बैग भी मिल गया तथा डुंगर सिंह का पता मंगलवार शाम तक नही चल पाया

/////////////////////////////////
एसडीआरएफ टीम मृतक की लाश ढूंढने के लिए नदी में सघन सर्चिंग अभियान चलाएं : कलेक्टर
मृतक बबलू मंसूरी के घर पहुंच कर कलेक्टर ने परिजनों को सांत्वना प्रदान की

नाहरगढ/ मदसौर – मंगलवार, सितम्बर 10, 2024, को कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने नाहरगढ़ बिल्लोद शिवना पुल पर नदी के बहाव के साथ बहने वाले लोगों की दुखद घटना के संबंध निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीआरएफ अधिकारियों को निर्देश दिए की नदी में बहने वाले मृतक को ढूंढने के लिए लगातार सर्चिंग अभियान चलाएं। पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस जवानों की पुल पर लगातार ड्यूटी लगवाएं। सीतामऊ सीईओ जनपद पुल के दोनों तरफ जाली लगवाएं। जिससे इस तरह की कोई घटना घटित न हो।

इस दौरान कलेक्टर ने नदी में बहने वाले मृतक के परिजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके साथ है। हर संभव सहायता की जाएगी। इसके बाद कलेक्टर ने नाहरगढ़ निवासी मृत बबलू मंसूरी के घर गए। बबलू मंसूरी जिन्होंने नदी में गिरे हुए लोगों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। कलेक्टर ने बबलू के परिजनों से संवाद किया तथा परिवार जनों को सांत्वना प्रदान की।

तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि तुरंत आरबीसी 6(4) के तहत प्रकरण बनाकर मृतक के परिवार जनों को तुरंत राहत प्रदान करें। मंगलवार सुबह 11: 30 मृतक बबलू का शव नदी से निकाला गया।

मंगलवार शाम तक राहत व बचाव कार्य चलते रहे उसके बाद भी डुंगर सिंह उर्फ सोनू मोरखेडा का पता नही चल सका है । लगातार प्रशासन व पुलिस टीम सक्रिय होकर प्रयास जारी है । मौके पर एसडीएम, एसडीओपी ,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,गिरदावर,पटवारी ,चौकीदार और नाहरगढ थाना पुलिस स्टाफ टीम तथा एसडीआरएफ की टीम भी लगी है । महिला का बैग ढोर्री गांव के पास चौकीदार बालू को मिलेजिसे नायब तहसीलदार संजीत व गिरदावर एवं पटवारी ने थाना नाहरगढ पुलिस टीम को सोप दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}