जडवासा मंदिरों में सुहागानों ने हरतालिका तीज का रखा व्रत
जावरा ।ढोढर समीप आसपास ग्रामीण क्षेत्र में विवाहित महिलाओं ने हरतालिका तीज का व्रत रखा मंदिरों में रात भर भजन कीर्तन किया। जड़वासा में श्री राम जानकी मंदिर श्री राधा कृष्ण मंदिर वह अपने-अपने घरों पर विवाहिता महिलाओं ने विधिविधान से व्रत रखा हरतालिका तीज का व्रत विवाहित महिलाओं ने शुभ मुहूर्त पर पूजा अर्चना कर संपन्न किया हरतालिका तीज प्रमुख और पवित्र त्यौहार है जिसे विशेष रूप से मनाया बहुत ही सुंदरता और आस्था के साथ व्रत रखा जाता है हरतालिका तीज का व्रत बडा ही कठिन होता है इसके कुछ विशेष नियम होते हैं जिसका पालन करना जरूरी होता है इस व्रत में पार्वती माता और भगवान शिव की पूजा करते हैं अपने पति की लंबी आय आयु बढ़ाने के लिए हरतालिका तीज कर व्रत रखती है हरतालिका तीज का व्रत करवा चौथ की तरह ही पति की लंबी आयु की कामना के साथ किया जाता है। इसी तरह ,माननखेड़ा पींगराला ,ढोढर ,बरखेड़ी मोरिया ,मोया खेड़ा ,रिंगनोद ,रिचा देवड़ा ,कलालिया आदि गांव में विवाहित महिलाओं ने हरतालिका तीज का व्रत रखा एवं मंदिरों में भजन कीर्तन किया