समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 सितंबर 2024 शनिवार

=================
बिल्लोद नाहरगढ शिवना पुलिया पर आया पानी आने जाने वालों के लिए रास्ता हुआ बंद
थाना चंदन नगर हुगली पश्चिम बंगाल के अपराध क्रमांक 20/24 धारा 419 420 406 468 471 420 भादवी तथा 66 आईटी एक्ट में बंगाल पुलिस द्वारा आरोपी समीर खान पिता खान मोहम्मद निवासी सीतामऊ को गिरफ्तार किया गया और रवाना हुए
==========
स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही , क्लीनिक सील
सीतामऊ- मंदसौर जिले के सीतामऊ में स्वास्थ विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर बरडिया के क्लीनिक पर जांच हेतु दबिश दी , दबिश से पूर्व डॉक्टर अनिल बरडिया एवं स्टाफ ताला लगाकर नदारत हो गए , टीम ने ताला तोड़कर जांच कर क्लिनिक को सील कर दिया , टीम ने बड़ी मात्रा में दवाइयां , उपकरण व मरीजों को भर्ती करने के बेड इत्यादि समान भी पाया गया व सैंपल भी जप्त किए गए , आगामी जांच उपरांत कड़ी वैधानिक कार्रवाई होगी ।
मौके पर नायब तहसीलदार पंकज गंगवाल , ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर व्हीके सुराह , पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
=========
नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहनों को दिनांक 06 सितंबर 2024 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री गंगा चरण दुबे, जिला न्यायाधीश डॉ प्रीति श्रीवास्तव,जिला न्यायाधीश श्री विशाल शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार सोधिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रेमदीप सांकला, श्री विनोद अहिरवार,श्री राजकुमार त्रिपाठी, श्रीमती निकिता वार्ष्णेय,जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, एमपीईबी अधीक्षण अभियंता श्री राजेश जैन, कार्यपालन यंत्री दीपक कुमार बांदिल,लीगल ऑफिस श्रीमती नेहा सोमपुरा,अधिवक्ता श्री संदीप भार्गव, अमित कटलाना एवम अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार माइक व लाउडस्पीकर के माध्यम से करेगा।
=========
एसडीएम, तहसीलदार स्वास्थ्य संबंधित संस्थाओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाए
मंदसौर 6 सितंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व महा अभियान 2.0 में बेहतर कार्य करने पर प्रशंसा व्यक्त की और शुभकामनाएं प्रदान की। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी राजस्व अभियान की तरह हमेशा कार्य करें। सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत जो शिकायत प्राप्त हो रही है, उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें जिस दिन प्राप्त होती हैं, कोशिश करे की शिकायत का उसी दिन समाधान हो जाए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार मौजूद थे।
राजस्व महा अभियान में जिन पटवारियों ने कोई कार्य नहीं किया। उनके विरुद्ध एसडीएम उचित कार्यवाही करें। ऐसे शेष किसान जिनकी कृषि भूमि की ई केवाईसी शेष है, उनकी ई केवाईसी जल्द करें। नक्शा प्राप्त होने के पश्चात प्रकाशन समय पर होना चाहिए। दुर्घटना होने के बाद आरबीसी 6(4) के तहत प्रकरण बनाकर त्वरित राहत प्रदान करें।
सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधित संस्थाओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखें। इसके साथ ही सभी सीएससी एवं पीएससी का निरीक्षण भी करें। प्रत्येक सीएससी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार गार्ड होने चाहिए। सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को गौशाला तक पहुंचाए। इसके साथ ही जिले में सड़क सुरक्षा अभियान लगातार चल रहा है। इसके अंतर्गत स्कूल वाहनों का फिटनेस चेक करें तथा हेलमेट लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें।
=============
नगरी में जल प्रदाय परियोजना का कार्य प्रगति पर
परियोजना पूरी होने पर घर-घर पहॅुचेगा शुद्ध जल
मंदसौर 6 सितंबर 24/ नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से मंदसौर के नगरी में समूह जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। हर घर नल के माध्यम से शुद्ध जल पहॅुचाने के लिए नगरी के लिए 1.15 एमएलडी क्षमता के जलशोधन संयंत्र निर्मित किए जा रहे है। वहीं प्रत्येक घर को जल प्रदाय नेटवर्क से जोड़ने के लिए नगरी में 15.042 किलोमीटर का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाया जाना है। पाइप लाइन बिछाने के उपरांत सड़कों की मरम्मत का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। गौरतलब है कि इस कार्य को मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की उज्जैन इकाई क्रियांवित कर रही है। पीआईयू स्तर पर व परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा समय समय पर निर्माण कार्य की समीक्षा भी की जा रही है।
===========
डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती
ग्रापं रोला में लगा स्वास्थ्य शिविर, 159 हुआ लाभान्वित
पचास से अधिक स्कूली बच्चों को प्रोटिन पाउडर का किया वितरण
मंदसौर। जैन दिवाकर उपाध्याय प्रवर डॉक्टर गौतम मुनि मासा की 49 वीं दीक्षा जयंती के अवसर पर गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान द्वारा अनुयोग हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर (मंदसौर, दलौदा) के सहयोग से ग्राम पंचायत रोला में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुयोग हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स एवं स्टॉफ ने अपनी सेवाएं दी। कुल 159 मरीजों का उपचार शिविर में किया गया। यहां करीब पचास से अधिक शासकीय स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रोटिन पाउडर वितरित किया गया।
अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम द्वारा शासकीय मावि रोला में आयोजित शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आधुनिक मशीनों किया गया तथा ब्लड आदि के सैंपल लेकर जांच की गई। अनुयोग हॉस्पिटल के डॉ योगेंद्र कोठारी, डॉ शम्मी चतुर्वेदी, डॉ स्रेहा रामटेके और डॉ निकहत मंसूरी द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों का समुचित इलाज के साथ अनुयोग हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा स्वास्थ्य संबंधित समझाइश दी गई तथा उन्हें दिनचर्या के बारे में बताया गया। शिविर की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि यहां पचास से अधिक शासकीय स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें प्रोटिन पाउडर भी उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत सरपंच प्रवीण मईडा, डॉ कमलेश चौहान और डॉ अनिल कुमार पाटीदार सहित सहित ग्रामीणों का खासा सहयोग रहा। इनके द्वारा अनुयोग हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम का सम्मान कर आभार माना। आपको बता दे कि पूज्य गुरुदेव गौतम मुनि जी की प्रेरणा से अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की इकाइयों द्वारा नीमच एवम मंदसौर जिले के नगर एवम् सुदूर ग्रामीण अंचलों में 100 स्वास्थ्य शिविर लगाने का लक्ष्य है, इस श्रखला में उक्त शिविर गाम पंचायत रोला में आयोजित किया गया। यह जानकारी संस्था के सचिव गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान के सचिव मनीष मारु ने दी।
==============
डॉ. आशीष खिमेसरा डी.लिट उपाधि से विभूषित
डॉ. खिमेसरा ने अपने शोध में स्पष्ट किया है कि मानव कल्याण के लिये औषधि निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह शोध कार्य विक्रम विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं आचार्य डॉ. सत्येन्द्र किशोर मिश्रा के परामर्श से पूर्ण किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. खिमेसरा विगत 25 वर्षों से औषधि के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। डी. लिट की उपाधि से विभूषित होने पर डॉ. खिमेसरा को सांसद सुधीर गुप्ता, सकल जैन समाज के अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, विकास भण्डारी, अजीत लोढ़ा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, नरेन्द्र अग्रवाल, राहुल सोनी, राजेश मानव, आशुतोष नवाल सहित स्नेहीजनों व इष्ट मित्रों आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।