कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए की गई समिति गठित

=====================
गुना। जिले में शिक्षा विभाग में विभिन्न प्रकार की शिकायतें जनसुनवाई, समाचार पत्र एवं अन्य माध्यमों से निरंतर प्राप्त हो रही हैं, जिसमें शिक्षकों का स्कूलों में समय पर उपस्थित नहीं होना, शिक्षकों की नियमित रूप से अनुपस्थिति, शाला मान्यता संबंधी प्रकरण, नियम विरुद्ध शिक्षकों का संलग्नीकरण, स्कूल प्रभारी, खंड शिक्षा अधिकारी/ खंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर समुचित कार्रवाई नही होना, समय पर पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जाना, शिक्षकों को निलंबित करने के उपरांत उन्हें बहाल कर शहर के नजदीक की शालाओं में पदस्थ करना, अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना एवं अन्य बिंदु सम्मिलित हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में उक्त प्रकार की शिकायतों की जांच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक की अध्यक्षता में समिति का गठित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं ।
जारी आदेशनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक को अध्यक्ष, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश कुमार जैन को उपाध्यक्ष, संयुक्त कलेक्टर श्री महेश कुमार बमन्हा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री राकेश कुमार को सदस्य बनाया गया है। उक्त समिति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में प्रचलित विभिन्न निस्तियों एवं वहॉ की कार्यपद्धती की जांच कर 10 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी ।