मल्हारगढ़मंदसौर जिला

मल्हारगढ़ में तीन दिवसीय बाबा रामदेव जी का मेला का शुभारंभ

/////////////////////////////

जब धर्म खतरे में पड़ता है तो भगवान लेते हैं अवतार -सीता बहन

बाबा रामदेव पीरों के पीर रामापीर है – इंदिरा साहू

नगर परिषद धन्यवाद की पत्र की आज मंच पर केवल महिला ही आमंत्रित हुई श्रीमती गुप्ता

मोहन सेन कछावा

मल्हारगढ़- जब जब धर्म के ऊपर कोई अधर्मी आक्रमण करता है और धर्म को हानि पहुंचती है तब तक भगवान किसी ने किसी रूप के रूप में इस धरती पर जन्म लेते हैं रावण का अंत करने के लिए राम जी ने अवतार लिया कंस का वध करने के लिए कृष्ण ने अवतार लिया इसी प्रकार समय-समय पर भारत वर्ष में आदिकाल से या परंपरा चली आ रही है और मध्य युग में जब धर्म पर आक्रमण हो रहे थे तब बाबा रामदेव जी इस धरती पर अवतार लिया और सनातन धर्म को बचाने के लिए अपने चमत्कार बताएं आज मेवाड़ रुणीजा में उनकी समाधि है और उसके बाद मल्हारगढ़ में बाबा रामदेव का स्थान हुआ यहां पर संत लोनी राम जी ने भी जिंदा समाधि ली थी यह बात मल्हारगढ़ में बाबा रामदेव जी के मेले के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मानस माधुरी राम कथा वाचक सीता बहन जी ने कहीं

कार्यक्रम को मुख्य वक्ता श्रीमती इंदिरा राजेंद्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि एक बार अब राष्ट्र से चार फकीर आए बाबा रामदेव जी की परीक्षा लेने के लिए बाबा रामदेव से किए गए निवास पर आए और बाबा रामदेव जी ने उनका भोजन भरोसा तो वह फिर फकीर भोले की हम तो हमारे खाने के बर्तन मक्का मदीना में ही भूल गए थे वह होंगे तभी हम खाना खाएंगे तो बाबा रामदेव ने एक चुटकी बजाई और 5 सेकंड में बरतन आ गए यह चमत्कार देखकर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव पीरों के पी रहे हैं इसलिए यह रामापीर कहलाए यह भगवान कृष्ण के अवतार के रूप में इस धरती पर जन्म लिया मारवाड़ के राजा अजमत मलजी के घर में आपका जन्म हुआ अपने सनातन धर्म के लिए बहुत कार्य किया

कार्यक्रम को भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही निर्मला गुप्ता ने कहा कि मल्हारगढ़ नगर परिषद बहुत ही धन्यवाद की पात्र है कि उन्होंने मेल शुभारंभ के लिए केवल और केवल मातृशक्ति को ही आज आमंत्रित किया है मुख्य अतिथि विशेष अतिथि अध्यक्षता सभी माताएं कर रही है संचालन भी मातृशक्ति कर रही है अपने बाबा रामदेव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव की सबको बधाई दी

स्वागत भाषण नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सिंह कच्छावा ने दिया और कहा कि नगर परिषद और जन सहयोग समिति के मेहनत से हम यह कार्य कर रहे हैं बाबा रामदेव के मेले में आए सभी गणमान्य नागरिक अतिथि यो एवं सभी को बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देती हूं और बाबा रामदेव जी ने जो हमें शिक्षा दी है उसे मार्ग पर हमको चलना चाहिए

सर्वप्रथम बाबा रामदेव के चित्र पर फूमाला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानस माधुरी राम कथा वाचक सीता बहन मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार श्रीमती गिरिजा कुवर सोलंकी पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद मल्हारगढ़ कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही मंदसौर जिला भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष निर्मला गुप्ता मुख्य वक्ता श्रीमती इंदिरा राजेंद्र साहू विशेष अतिथि गण मातृशक्ति श्रीमती स्नेह लता मुजावदिया श्रीमती विनोद देवी सोमानी श्रीमती खुशबू मछा जनपद सदस्य श्रीमती मुन्नी देवी जैन श्रीमती तारकेश्वरी शर्मा श्रीमती गंगाबाई मंडवारिया पूर्व पार्षद श्रीमती कौशल्या देवी सुथार पूर्व पार्षद श्रीमती कृष्णा माली पूर्व पार्षद श्रीमती रंजना यादव शिक्षिका श्रीमती मनोरमा शर्मा श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव दीदी श्रीमती विद्या देवी गोयल लीलाबाई भूत लीला जी जी श्रीमती शकुंतला परिहार श्रीमती सरोज सोनी श्रीमती आरती विजयवर्गी श्रीमती वर्दी बाई राठौर श्रीमती मीनू रानी टीकेदार श्रीमती कल्पना सक्सेना श्रीमती विद्या माली श्रीमती मंशा यति श्रीमती यशोदा भाई केसरिया श्रीमती दीपशिखा विजयवर्गी शिक्षिका श्रीमती प्रीति सोलंकी शिक्षिका श्रीमती देवकन्या शर्मा शिक्षिका श्रीमती उषा देवी मलेचा शिक्षिका श्रीमती रिजवान मेंव शिक्षिका श्रीमती रानी देवी अटवाल श्रीमती रजनी फणसे डॉक्टर मुस्कान मंसूरी श्रीमती अरुणा देवी तिवारी श्रीमती शबनम में सुपरवाइजर श्रीमती स्वाति दुबे श्रीमती सपना पांडे श्रीमती अनीता कौशिक श्रीमती गुंजन रतनावत श्रीमती माया प्रजापति श्रीमती कविता बैरागी श्रीमती भारती परिहार श्रीमती वंदना कायस्थ श्रीमती माया राठौर श्रीमती भारती हेतवार श्रीमती सीमा देवी तंवर श्रीमती सपना भाना बाबा रामदेव जी के तस्वीर पर माला अर्पण कर दीप प्रज्जील कर अगरबत्ती लगाकर एवं पिता काटकर मेले का एवं सभा कार्यक्रम का शुभारंभ किया मेला शिवराम से पहले गौ माता की पूजा अर्चना की गई आरोग्य भारती द्वारा जल मंदिर का भी अतिथियों ने उदघाटन किया

मातृशक्ति अतिथियों का स्वागत नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति मेला जनसंयोग समिति के अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेश गुप्ता सभापति खुमान सिंह सोलंकी सभापति श्रीमती विजयलक्ष्मी हरिकृष्ण बटवाल श्रीमती अनीता दीनदयाल माली श्रीमती संगीता हरीश साहू श्रीमती सोनम मनोज अटवाल पार्षद गण श्रीमती राधा दिनेश प्रजापति श्रीमती अनीता विजय राठौड़ श्रीमती निखहत मेव सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदीया विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गी सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल दीनदयाल माली हरीश साहू मनोज अटवाल पार्षद प्रतिदिन एवं पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद दिनेश प्रजापति ने सभी को केसरिया दुपट्टा पहन कर प्रभु श्री राम की तस्वीर भेठकर सभी अतिथि गण मातृशक्ति का स्वागत सम्मान किया अतिथियों ने सर्वप्रथम बाबा रामदेव जी के मंदिर में पूजा अर्चना करी और वहां के पुजारी महेंद्र वर्मा रमेश वर्मा का शाल श्रीफल भेठकर फूलमाला पहनकर सम्मान किया

मेला शुभारंभ कार्यक्रम में यह थे उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैया लाल पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कच्छावा भाजपा के वरिष्ठ नेता नाथू लाल साहू मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकट संयोजक डॉ योगेश कच्छावा नगर भाजपा के महामंत्री मनीष चौहान गोपाल कसोदानिया डॉक्टर जितेंद्र गहलोत रामनारायण ठेकेदार छोटू सेन भाटी रमेश चंद्र चौहान भेरूलाल करना खेड़ी प्रेस क्लब के संरक्षक पूर्व पार्षद भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब के संगठन मंत्री प्रकाश माली प्रेस क्लब के शह सचिव दरबार सिंह राठौड़ भागीरथ धनगर नितिन शर्मा शिक्षक अखाड़ा उस्ताद महेश बैरागी मेघराज गहलोत कैलाश माली पोस्ट ऑफिस पिंटू राठौर शाहिद अनेक गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि गन पत्रकार बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपशिखा बंटी विजयवाड़ा की शिक्षिका ने किया एवं आभार मेल जन सहयोग समिति के अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}