मंदसौरमंदसौर जिला
HIV के लक्षण, कारण तथा संक्रमण जन्य रोगों का संक्रमण टीबी पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर । सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत 04-09-2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, मन्दसौर में जिला HIV/एड्स नियंत्रण समिति द्वारा दिए गए, दिशा निर्देशानुसार एडवांस इन्फॉर्मेशन सोसायटी लिंक वर्कर स्किम द्वारा सघन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें HIV /एड्स एवं सिफिलिस के विषय में ( Hiv के लक्षण, कारण एवम ,संक्रमण अन्य रोगों का संक्रमण टीबी आदि) पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।और HIV एक्ट 2017 के विषय में 85 बच्चो को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया एवं टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम में लिंक वर्कर से विक्की चौहान महेंद्र सिंह सोनगरा उपस्थित रहे।