पर्युषण पर्व के पांचवे दिन भगवान का जन्म वाचन महोत्सव

सुवासरा- नगर के जैन श्वेताम्बर मंदिर में चल रहे पर्युषण पर्व के दौरान प्रतिदिन तप आराधना का दौर जारी है। पर्युषण पर्व के पांचवे दिन भगवान का जन्म वाचन महोत्सव मनाया जायेगा। श्री आंनद धाम तीर्थ घसोइ में सुबह 10 बजे और सुवासरा में दोपहर 2 बजे भगवान का जन्मवाचन महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान की माता त्रिशला द्वारा देखे गए चौदह स्वप्नों और पालना जी की बोलियां श्रद्धालुओ द्वारा लगाई जाएगी। पर्युषण पर्व के दौरान मंदिर में विशेष साज सज्जा की गई। प्रतिदिन मंदिर में सुबह भक्ताम्बर स्त्रोत, केसर पूजन, स्नात्र पूजन , दोपहर में नवपद पूजन एवं शाम को प्रतिक्रमण और संध्या आरती व प्रभु भक्ति के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसके साथ ही नयनाभिराम भगवान की अंगरचना की जा रही है। बुधवार को जन्मवाचन के बाद भगवान की आरती की जाएगी। इसके बाद चौदह स्वप्नों के साथ पालना जी की शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे आनंद धाम तीर्थ और शाम 4 बजे जैन मांगलिक भवन में स्वामीवत्सल्य का आयोजन किया जाएगा।