मंदसौरमंदसौर जिला

ई-रिक्शा वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु किया गया बैठक का आयोजन

  • -यातायात विभाग, जिला परिवहन अधिकारी एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया सघन वाहन चैकिंग अभियान
  • – यातायात जागरूकता पखवाडा के अंतर्गत दशपुर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक
  • -वाहन चालकों हेतु जिला अस्पताल की टीम के साथ मिलकर किया गया नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन।
  • -शहर के प्रमुख चौराहों बीपीएल चौराहा एवं (गुप्ता चौराहा से बंटी चौराहा तक) से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण, बेतरतीब खडे वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही।

म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार 01 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक संपूर्ण प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त पखवाडे के अंतर्गत जिला मंदसौर में भी मंदसौर पुलिस के थाना यातायात द्वारा विभिन्न्स आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये है। जिसमें आज दिनांक 02.09.24 को जिले में मंदसौर पुलिस के थाना यातायात द्वारा यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान जिला कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्गपुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, पीडब्लूडी एवं जिला आरटीओ अधिकारी पूजा मुकाती, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों समेत थाना शहर कोतवाली, वाय.डी. नगर एवं नई आबादी के थाना प्रभारीगण तथा यातायात प्रभारी मय स्टॉफ व एन.सी.सी. व अन्य छात्र शामिल रहे । उक्त जागरूकता रैली गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गुप्ता कचौरी, एमपी बस स्टैंड होते हुये शासकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड पर समापन हुआ।

-इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन के अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने यातायात स्टॉफ, खनीज स्टॉफ व जिला परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सघन वाहन चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान स्कूली वाहनों एवं अन्य सभी वाहनों की चैकिंग की गयी तथा जिन वाहनों में कमी पायी गयी उनके विरूद्ध नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की जाकर कुल 17 चालान बनाये जाकर 13000/- रूपये समन शुल्क राशी प्राप्त की गयी ।

-सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन के अंतर्गत ई-रिक्शा वाहन चालकों की बैठक थाना यातायात मन्दसौर पर रखी गयी जिसमें ई-रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी आरटीओ अधिकारी सुश्री पूजा मुकाती द्वारा प्रदाय की गयी ।

-सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन के अंतर्गत थाना यातायात मन्दसौर पर चालकों के नैत्र चिकित्सा परिक्षण का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय मन्दसौर से आयी टीम के द्वारा वाहन चालकों के नेत्रों का परिक्षण किया गया ।

-सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन के अंतर्गत दशपुर विद्यालय मन्दसौर में छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी जाकर यातायात के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।

-सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन के अंतर्गत नगरपालिका अमले, यातायात स्टॉफ, खनिज विभाग व आर.टी.ओ. की संयूक्त टीम द्वारा शहर के सभी मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं बीपीएल चौराहा एवं गुप्ता चौराहा से लेकर बंटी चौराहा तक दुकानों के बाहर अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं सडक पर खडे वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।

-सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}