मल्हारगढ़मंदसौर जिला

श्रीमद् भागवत कथा का हवन पूजन महा आरती के साथ हुआ विश्राम

बड़वाले बावजी पर आज श्री मद भागवत कथा का सातवां दिन

बड़वाले बाबा मेरी बिगड़ी बना दे-भजन संध्या का आयोजन


मल्हारगढ। श्री मद भागवत कथा के आज सातवे दिन पं प्रदीप कृष्ण जी शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण के 16000 विवाह की कथा सुनाई । कथा विराम के दिन हवन किया गया और पूर्णाहुति दी गई । कथा के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया । कथा के बाद बड़वाले बावजी से मल्हारगढ देवरा चौक तक शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें भक्त नृत्य करते शोभायात्रा में चल रहे थे।

इस अवसर पर बड़वाले बावजी के मुख्य सेवादार राजुपुरी गोस्वामी, घीसापुरी गोस्वामी, विष्णु भारती, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दीक्षित, अनिल यति, नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, विजय राठौर, भंवरलाल तेलकार, मेघराज गेहलोद, दरबारसिंह कुम्हारी, गणपतसिंह बापू कुम्हारी, प्रमेश सोनावत, तेजराम पाटीदार, बालमुकुंद सांखला, राजेंद्र राठौर, राज गुरु तंवर, मंगल लोहार, दिलीप तिवारी, सोहन भर्ती, गोपाल भारती, सोनू गंधर्व, मनोज प्रजापति, महेंद्र आचार्य, विकास वर्मा, दशरथ पाटीदार, गोरधन केशरिया, विनोद गंधर्व, पंकज आर्य, हरीश केशरिया, हेमंत लोहार, राहुल राठौर, विकास प्रजापति, राहुल लोहार, राघव गोस्वामी सहित इस दौरान बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे ।

बावजी के स्थान पर भजन संध्या का आयोजन– श्री बड़वाले बावजी के स्थान पर चल रही सैट दिवसीय श्री मद भागवत कथा के छटवे दिन रात्रि में गंधर्व परिवार द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें मल्हारगढ के गायक कलाकार विनोद गंधर्व ने अपनी जादुई आवाज में लगन तुमसे लगा बैठे,भजन प्रवाहक रामू भैया ने कैसे पाउली,भेरू जी नाना नाना, भजन प्रवाहक जीतू धोरा ने मेरी आँख थक गई है तेरा इंतजार करके तू कहा जा चुका है मुझे बेकरार करके, ओरी सखी मंगल गाओ रे, मेरी विनती यही राधा रानी कृपा बरसाए रखना मुझे तेरा ही सहारा राधा रानी कृपा बरसाए रखना, सांवरिया सेठ देदे मण्डफिया रे मालिक देदे, तेरे बिन नही जीना मर जाना संवारा, मूंछां की मरोड़ एसो रूप निरालो, बांस की बंसुरिया बड़ो इतरावे, भजन प्रवाहक नवीन गंधर्व ने बड़वाले बाबा मेरी बिगड़ी बनादे, कारा पण बड़ा रूपारा मारा चारभुजा रा नाथ, सांवरिया सेठ देदे थारे भरियो भंडार टोटो न पड़े है, कीजो केशरी लाल मेरा छोटा सा कई काम, वीर हनुमाना ओ राम राम रसियो प्रभु मन बसियो रे,दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से आखडी चुराकर बाबा जासी कटे मेरे से भजनों को गाकर भक्तो को भाव विभोर कर दिया,भक्तो ने भी भजनों पर नृत्य किया ।

इस अवसर पर बड़वाले बावजी के मुख्य सेवादार राजुपुरी गोस्वामी,शांतिलाल गंधर्व,पत्रकार गोपाल मालेचा, राजेन्द्र गंधर्व,पत्रकार दरबारसिंह कुम्हारी गणपतसिंह बापू कुम्हारी, प्रमेश सोनावत, तेजराम पाटीदार, गणपतसिंह बापू, बालमुकुंद सांखला, राजेंद्र राठौर, राज गुरु तंवर, मंगल लोहार, दिलीप तिवारी, सोहन भर्ती, गोपाल भारती, सोनू गंधर्व,महेंद्र आचार्य, किशोर माली, विकास वर्मा, दशरथ पाटीदार, गोरधन केशरिया, विनोद गंधर्व, पंकज आर्य, हरीश केशरिया, हेमंत लोहार, राहुल राठौर, विकास प्रजापति, राहुल लोहार, राघव गोस्वामी सहित कई भक्त भक्त एवं सेवादार उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}