भक्ति/ आस्थाभानपुरामंदसौर जिला
तन-मन समर्पित कर भक्ति भाव व उत्साह के साथ भक्तों ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मंदिरों में बाल गोपाल का किया आकर्षक श्रंगार



सत्यनारायण बैरागी
मंदसौर जिले के बाबुल्दा मे मंदिरों में बाल गोपाल का किया आकर्षक श्रंगार किए गए वहीं तन-मन समर्पित कर भक्ति भाव व उत्साह के साथ भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। भक्ति भाव और उल्लास का यह आयोजन दो दिनों तक मनाया गया। रात 12 बजे श्री राम मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया । जिसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिये।
