योजनामंदसौर जिलाशामगढ़
शामगढ़ में श्रमिक कार्ड का हुआ वितरण

शामगढ़ ।नगर में आज श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया । नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने गाड़ोलिया बस्ती में पहुंचकर पात्र हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड का वितरण किया। श्रमिकों के लिए शासन की जो योजनाएं चल रही है उन योजनाओं का लाभ श्रमिक कार्ड बनने के बाद उन्हें मिलेगा मूलभूत सुविधाएं श्रमिक कार्ड बनने के बाद इन्हें मिल सकेगी।
श्रमिक कार्ड वितरण के अवसर पर सीएमओ सुरेश कुमार यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी, पार्षद कृष्णा फरक्या,नवीन फरक्या गोपाल जोशी, मनोज चौधरी ,सुरेश चौधरी, व अन्य कई नगरवासी व नपा कर्मचारी उपस्थित रहे!कार्यक्रम का संचालन दीपक चास्टा ने किया।