
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को शासन निर्देशानुसार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व मनाया गया एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा थे। श्री शर्मा ने छात्रों को श्री कृष्ण जन्म के बारे में बताते हुए कहा कि कृष्ण का जन्म लोक कल्याण के लिए हुआ था ।उन्होंने लोक कल्याण को अपना प्रमुख लक्ष्य बनाते हुए सारे कार्य किये ।श्री कृष्ण का जीवन बहुआयामी है और उससे हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने महाकवि रसखान के द्वारा श्री कृष्ण के बाल सौंदर्य के संबंध में सुंदर सवैया भी छात्रों को सुनाया ।धूरि भरे आति शोभित स्यामजु ,तैसि बनी सिर सुंदर चौटी ।खेलते खात फिरे अंगना, बाजत पग पैंझनी, बांधत पीरी कछोटी। वा छवि को रसखान विलोकत, वारत काम कला निधि कोटि।काग के भाग बड़े सजनी, हरि हाथ से ले गयो माखन रोटी ।
इस अवसर पर छात्रों के बीच मटकी फोड़ प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की गई जिसमें ललित पांचाल एवं सत्यनारायण ने मटकी फोड़ी। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।माल्यार्पण मुख्य अतिथि शिवशक्ति शर्मा, प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ,मंजू बाला सूर्यवंशी, रमेश परमार ,कारु लाल माली आदि ने किया ।अतिथि स्वागत प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, भागीरथ मालवीय,सीमा उपाध्याय, प्रतिभा सोनी ,कोसर खानम , ज्योति पाटीदार ,अनिल राठौड़, जितेंद्र राठौड़, सत्यनारायण शर्मा, हारुन खान, शंकर सिंह बारोट असलम खान आदि ने किया।