====================
बालिका के शव को गोद मे लेकर जाती कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चोगड़
जावरा-रतलाम जिले के कालूखेड़ा से अपह्त हुई मासूम को पुलिस ने खोज निकाला है जावरा अनु विभाग के अंतर्गत ग्राम कालूखेड़ा पुलिस थाना स्थित लसुड़िया नाथू खेड़ी गांव में 17 अगस्त को गांव से गायब 9 माह की बालिका तनु दुर्भाग्य से जीवित नहीं मृत अवस्था में मिली है । पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन में पुलिस की 12 टीम में रात और दिन काम कर रही थी।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉक्टर शक्ति सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मी एवं कालूखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक नीलम अर्जुन सिंह चोगड़ व पुलिस बल लगातार एक सप्ताह से गुमशुदा बालिका का पता लगाने का भरपूर प्रयास करते रहे । पुलिस अधिकारी और जवान भारी बारिश व कीचड़ एवं पानी की पगडंडियों में भी भागते – दौड़ते नजर आए । पुलिस टीम ने अनेक लोगों से जानकारी ली लेकिन पुलिस को बहुत मुश्किल से सफलता प्राप्त हुई । पुलिस ने करीब 200 सीसी टीवी फुटेज निकाले इन फुटेज में भी कोई सफलता नहीं मिली । काफी खोजबीन के पश्चात पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
बच्ची की लाश को आरोपी के कुएं से निकाली गई
इस मामले में पुलिस ने दशरथ जिला रामलाल भील निवासी ग्राम नाथू खेड़ी को गिरफ्तार किया है ।जानकारी के अनुसार बीते दिनों अपहरण हुई बच्ची की लाश को कालूखेड़ा पुलिस द्वारा आरोपी के कुएं से निकाली गई साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दशरथ मासूम बच्ची का अपहरण कर उसकी मां के साथ संबंध बनाना चाहता था।
इस मामले में सोमवार को दोपहर रतलाम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा ।