सम्मानमंदसौरमंदसौर जिला

विवेकानन्द यात्रा संघ का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

//////////////////////////////////////

विवेकानंद भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ प्रतिनिधि- प्रो. आर.के. सोहोनी

मन्दसौर। विवेकानन्द यात्रा संघ का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् और चिंतन प्रो. आर.के. सोहोनी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने अपनी चर्चित शिकागो यात्रा के पूर्व भारत के विभिन्न भागों की यात्रा कर भारत की सनातन संस्कृति और भारत की विविधता को समझकर, अध्ययन कर दुनिया के समक्ष सनातन संस्कृति की श्रेष्ठता को रखा। उनका जीवन लम्बा नहीं किन्तु बड़ा था। विवेकानन्द को समझकर ही भारत को बेहतन समझा जा सकता है। विवेकानंद के विराट व्यक्तित्व में बौद्धिक दार्शनिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और समाज सुधारक जैसे सभी आयाम सम्मिलित थे।
कार्यक्रम में सहायक संचालक शिक्षा टेरेसा मिंज और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद डाबर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में संस्था से जुड़े सदस्यों मुकेश वाडेल, देवेन्द्रसिंह वर्मा, विद्या कुमावत, दिनेश पालीवाल, दिनेश वर्मा, सुरेश भावसार, ओमगिरी गोस्वामी तथा मनोहरसिंह चन्द्रावत का शासकीय सेवा से  निवृत्त होने पर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में शंभूदयाल व्यास, श्यामसुंदर देशमुख, सुरेशचन्द्र डबकरा, अशोक शर्मा, पृथ्वीराज परमार, पी.सी. कुमावत, महावीर रघुवंशी, धर्मपालसिंह देवड़ा, बी.एस. आंजना, राजेश शर्मा, बी.एल. चौहान और डी.के. जैन ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। देवप्रकाश भाना ने सरस्वती वंदना, अनीस खान ने स्वागत गीत और श्री पण्ड्या ने स्वस्ति प्रार्थना प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन राकेश पुरोहित ने किया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्र विनोद सेंगर ने किया। उक्त जानकारी स्वामी विवेकानन्द यात्रा सदस्य अशोक शर्मा द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}