बघुनिया के खिंची खेड़ा में आया मगरमच्छ, रात 3 बजे वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा

चंदवासा।गांव में सड़क पर तफरी करते cctv सीसीटीवी में कैद हुआ मगरमच्छ, रेस्क्यू कर चम्बल नदी में छोड़ा गया।समीपस्थ ग्राम पंचायत बघुनिया अंतर्गत गांव खींची का खेड़ा मगरमच्छ आ गया जो रात्रि 11 बजे भाजपा नेता रामविलास खींची क़े घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। मगरमच्छ दिखाई देने की सुचना पर वन विभाग की टीम खींची का डेरा पहुंची और रात्रि 3 बजे तक मगरमच्छ को टीम द्वारा रेस्क्यू कर खड़ावदा क्षेत्र क़े बर्रामा में चम्बल नदी में छोड़ा गया वन विभाग से मेलखेड़ा बिट प्रभारी पंकज फरक्या, रेस्क्यू प्रभारी मुकेश मालवीय, सुरक्षा समिति बालाराम सेन, किशोर गोस्वामी, रामपाल मीणा, शंकर सिह, थाना शामगढ़ से आरक्षक देवेंद्र सिह व ग्रामीणजन द्वारा रेस्क्यु किया गया मेलखेड़ा बीट प्रभारी पंकज फरक्या ने बताया कि मगरमच्छ लगभग 4 फीट लंबा था।