मंदसौरमंदसौर जिला

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुए वीभत्स हत्याकांड के विरोध में आयुष चिकित्सक संघठन मंदसौर ने दर्ज कराया विरोध

मंदसौर। विगत सप्ताह कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की रेजिडेंट महिला चिकित्सक डॉ मोमिता के साथ कालेज के ही परिसर के सभागार में अमानवीय कृत्य किया जाकर उनकी वीभत्स हत्या कर दी गई थी।

जिसके चलते देश भर में आयुष चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों ने अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराया है, इसी तारतम्य में जिला मंदसौर के सभी आयुष चिकित्सकों ने अपनी क्लिनिक और हॉस्पिटल कार्य को बंद किया है और सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी केस को देखा जाना तय किया है लेकिन उस समय भी काली पट्टी पहन कर ही अनिवार्य सेवा दिया जाना है।

इस अमानवीय घटना के विरोध, अपराधियों को तत्काल फांसी की मांग और चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाने हेतु आज एक ज्ञापन प्रतिवेदन राष्ट्रपति महोदया को जिला कलेक्टर के माध्यम से महाराणा प्रताप चौराहा पर जिला प्रशासन को प्रेषित किया गया। साथ ही स्वास्थ व्यवस्था के अन्य सभी संगठनों के साथ सुशासन भवन पर वाहन रैली के माध्यम से विरोध दर्ज करवाया गया।

इस अवसर पर आयुष संघठन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जवाहर सिंह मंडलोई, जिला अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमावत, जिला सचिव डॉ हिमांशु यजुर्वेदी, सदस्य चिकित्सक डॉ राजेश बोराना, डा के के सुहेल, डॉ गिरीश शर्मा, डॉ रजनी मेहरा, डॉ नेहा मेहरा, डॉ भगवती पाटीदार, डॉ राजमल पाटीदार, डॉ आशीष खिमेसरा, डॉ अर्जुन पाटीदार, डॉ मलासा, डॉ शुभम पांडे, डॉ मनीष पाठक, डॉ जावेद, डॉ विकास व्यास, डॉ आशीष तेलकार आदि चिकित्सकगण उपस्थित थे, ज्ञापन का वाचन डॉ हिमांशु यजुर्वेदी ने किया और आभार डॉ मुकेश कुमावत द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}