समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 अगस्त 2024
=================================
गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना का सम्पूर्ण कार्य तेजी से पूर्ण कर जल प्रदाय प्रारंभ करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो का निरीक्षण
नीमच 17 अगस्त 2024, गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के सभी निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाकर जिले के सभी गावों में आगामी मार्च तक जल आपूर्ति सुनिश्चित करें। योजना के लाभ से जिले का कोई भी गांव, घर वंचित ना रहे, इसका विशेष ध्यान रखे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को 1400 करोड की गांधी सागर जल प्रदाय योजना के तहत हर घर नल से जल योजना के निर्माण कार्यो की प्रगति का निरीक्षण करते हुए दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र सिह राणावत, श्री सुनील सिह तोमर, एसडीएम श्री पवन बारिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस निरीक्षण दौरान जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र सिह राणावत ने अवगत कराया, कि इस योजना के तहत नीमच जिले के 646 गांवों में नल से शुद्ध जल प्रदाय किया जाकर, 1.97 लाख परिवारों को लाभांवित किया जावेगा। नीमच जिले में लगभग 450 कि.मी.पाईप लाईन बिछाने का कार्य हो गया है। शेष कार्य तेजी से जारी है, योजना के तहत एक इंटेकवेल 168.72 एम.एल.डी.क्षमता का निर्माणाधीन है। साथ ही बस्सीकला में 136 एम.एल.डी.क्षमता का वृहद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी 20 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहा है। बीस नग क्लीयर वाटर सम्पवेल एवं पम्प हाउस एवं कुल 318 आरसीसी ओव्हरहेड टैंक का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। साथ ही 4 हजार कि.मी. से अधिक की पाईपलाईन एवं 1600 कि.मी.क्लीयर वाटर पाईपलाईन बिछाने का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। शेष कार्य तेजी से चल रहा है। सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिये जायेंगे।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने शनिवार को बस्सी ब्लाक में गांधी सागर जल प्रदाय योजना के तहत निर्माणाधीन वाटरट्रीटमेंट प्लांट का मौके पर निरीक्षण किया और निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने पावर प्रजेंटेशन के बारे में योजना के तहत निर्माणाधीन सभी कार्यो की प्रगति का अवलोकन किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त सडकों के रेस्ट्रोरेशन का कार्य गुणवत्तापूर्ण तेजी से किया जाए, जिससे कि ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो।
एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एसडीएम श्री पवन बारिया ने जल निगम अधिकारियों के साथ बस्सी ब्लॉक में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण दौरान प्लांट के समीप पौधारोपण भी किया।
=======================
राजस्व महा अभियान के तहत
ग्राम दूधलाई की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा
ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश
नीमच 17 अगस्त 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश एवं जिले में चलाए जा रहे हैं राजस्व महा अभियान के तहत नीमच जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मनासा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान शनिवार को ग्राम दूधलाई पहुंचकर ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद एसडीम श्री पवन बारिया जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर, सरपंच श्रीमती कला बाई एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।।
ग्राम चौपाल पर दूधलाई के ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कलेक्टर श्री चंद्रा ने गांव में संचालित पेयजलयोजना से नियमित रूप से जलापूर्ति की जानकारी ली और ग्रामीणों से पूछा कि हर घर को नल सेजल मिल रहा है। ग्रामीणों ने अवगत कराया, कि एक दिन छोड़कर नल से जल आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों को पर्याप्त पानी मिल रहा है कलेक्टर ने शाला परिसर में स्थापित पंप हाउस का भी निरीक्षण किया और पंप ऑपरेटर से गांव में वाल्व की संख्या और जल प्रदाय की स्थिति की जानकारी ली।
ग्रामीणों से चर्चा में एक ग्रामीण ने वार्ड नंबर 7 में नाला भर जाने से गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित कराया। इस पर कलेक्टर ने पंचायत सचिव को तत्काल नाले की साफ सफाई करवाने के निर्देश भी दिए। प्रारंभ में सरपंच एवं ग्रामीणों ने साफा बांधकर एवं पुष्प हारो से कलेक्टर का स्वागत किया।
=====================
नक्शा तरमीम और ई के वाई सी का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करवाए-श्री चंद्रा
कलेक्टर द्वारा मनासा उपखंड कार्यालय का निरीक्षण, राजस्व महा अभियान की प्रगति का जायजा लिया
नीमच 17 अगस्त 2024, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश एवं जिले में राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व महा अभियान 2.0 आयोजित किया जा रहा है ।इस अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। राजस्व अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर खसरा ई केवाईसी का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। साथ ही नक्शा तरमीम का भी शत प्रतिशत कार्य पूरा करवाए। राजस्व अधिकारी राजस्व महा अभियान के तहत पटवारियों द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें।
यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को उपखंड कार्यालय मनासा के निरीक्षण दौरान एसडीएम एवं तहसीलदार से राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। कलेक्टर श्री चंद्रा ने एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा राजस्व प्रकरणों में हाल ही में पारित आदेश वाली राजस्व प्रकरणो की नस्तियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने लोक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार मनासा श्री बालकृष्ण मकवाना भी उपस्थित थे।
==================
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नीमच में सड़क दुर्घटना में तीन मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 17 अगस्त 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शनिवार की सुबह नीमच के समीप सगराना में एक सड़क दुर्घटना में तीन मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इनमें से एक एक मृतक रतलाम इंदौर एवं नीमच जिले के निवासी है।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रतलाम निवासी मृतक हुबैन कुरैशी एवं इंदौर निवासी मृतक अमजद कुरैशी तथा नीमच जिले के ग्राम नेवड निवासी मृतक सांवरा पिता रामरतन भील के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा व्दारा इस सडक दुर्घटना में मृतक सांवरा पिता रामरतन भील को सोलेशियम फंड योजना के तहत 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की गई है। इस दुर्घटना में घायल पांच अन्य घायलों को मोटर दुर्घटना अधिनियम के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा 15-15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। दो अन्य घायल शासकीय सेवकों का नियमानुसार निशुल्क उपचार करवाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बताया कि इस सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल इंदौर निवासी फैजान पिता नौशाद कुरैशी, जुनैद पिता इरशाद कुरैशी, इशरार पिता हबीब कुरैशी, शरीफ पिता जाहिर कुरैशी एवं समीर पिता हकीम कुरैशी को मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के तहत 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। दुर्घटना में घायल शासकीय सेवक मनु जाट पिता श्रीलाल जाट निवासी पुलिस लाईन नीमच एवं शासकीय सेवक श्री राजेश पिता टिकाराम धाकड निवासी पुलिस लाईन नीमच का शासकीय सेवा में होने से नियमानुसार निशुल्क उपचार करवाया जारहा है।
===================
आवारा पशुओं को हाईवे से हटाएगा एम.पी.आर.डी.सी.का मोबाईल वाहन
नगरीय क्षेत्रों में सीएमओं आवारा मवेशियों को हटाकर ,गौशाला भिजवाए -श्री चंद्रा
नीमच 17 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने एम.पी.आर.डी.सी.के प्रबंधक को निर्देश दिए है, कि वे टोल पर उपलब्ध मोबाईल वाहन से 120 कि.मी हाईवे ,नीमच जावरा तक नियमित रूप से पेट्रोलिग सुनिश्चित करे और हाईवे पर यदि कोई आवारा पशु पाया जाता है,तो उसे हटवाकर गौशाला भिजवाए। कलेक्टर श्री चंद्रा ने एसडीएम नीमच, सीएमओं नीमच को निर्देश दिए है, कि वे नीमच शहर की सड़कों पर से आवारा पशुओं को हटवाकर उन्हे नजदीकी गौशालाओं में भिजवाने की तत्काल व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री चंद्रा ने सीएमओं को सख्त निर्देश दिए है, कि इस कार्य को पूरी गम्भीरंता से करवाए और देखे कि शहर की सड़कों पर कोई भी आवारा पशु ना बैठे, ना रहे । उक्त निर्देशो का तत्काल पालन सुनिश्चित करने और आज से ही अभियान चला कर नीमच शहर की सड़कों से आवारा पशुओं को हटवाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा नीमच के सीएमओं को दिये गए है।
==========
सभी सडकों के गड्ढों की 3 दिन में मरम्मत कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें- श्री हिमांशु चन्द्रा
कलेक्टर ने की सडक निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की समीक्षा
नीमच 16 अगस्त 2024, नीमच जिले की सभी सडकों के गड्ढों को भरकर सडक की मरम्मत का कार्य 3 दिवस में संबंधित विभाग पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । सडक मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण हो । यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष नीमच में एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्राम सडक एवं लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान सडकों की स्थिति एवं मरम्मत कार्य की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री महेन्द्र सिंह चौहान, जिला प्रबंधक प्रधान मंत्री ग्राम सडक तथा एमपीआरडीसी के प्रबंधक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रा ने एमपीआरडीसी विभाग की समीक्षा करते हुये नयागांव-जावरा फोरलेन सडक की स्थिति मरम्मत कार्य की प्रगति एवं नीमच -सिंगोली सडक की मरम्मत एवं सडकों के गड्ढों की मरम्मत कार्य की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली । कलेक्टर ने एमपीआरडीसी जिला प्रबंधक को निर्देश दिये कि, वे सभी प्रमुख सडकों पर गड्ढों की भराई एवं मरम्म्त का गुणवत्ता पूर्ण कार्य 3 दिवस में पूरा करवाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । उन्होने एमपीआरडीसी प्रबंधक को दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने सभी निर्माणाधीन एवं पूर्व से निर्मित सडक निर्माण एवं मरम्मत के कार्यो की गुणवत्ता पर फोकस करने तथा समयसीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण एवं एमपीआरडीसी प्रबंधक को दिए है ।
==========
जेल में परिरुद्ध बंदी भाइयों को उनकी बहनों से राखी बँधवाने अनुमति
नीमच 17 अगस्त 2024/जिला जेल नीमच में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर दिनांक 19.08.2024 को जेल में परिरुद्ध बंदी भाइयों को उनकी बहनों से राखी बँधवाने हेतु जेल मुख्यालय द्वारा विशेष अनुमति प्रदान की गई है। जो भी बहने बंदी भाइयों को राखी बांधना चाहती है वह निम्नलिखित नियमों के अंतर्गत जेल में राखी बांध सकेगी : 1. राखी बांधने का समय प्रात: 08.30 बजे से साँय 03.00 बजे तक होगा । 2. राखी बांधने हेतु 05 मिनट का समय उपलब्ध होगा।3. बहने अपने साथ केवल राखी, कुमकुम एवं नारियल ला सकती है। 4. मिठाई व्यवस्था में बेसन लड्डू एवं सोन पापड़ी जेल केंटीन में उपलब्ध है एवं वहाँ से ही क्रय की जा सकेगी। बाहर से मिठाई एवं अन्य कोई भी खाद्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं है ।5. जेल के अंदर मोबाईल, बैग, पर्स, झोला इत्यादि ले कर जाने की अनुमति नहीं होगी। 6. जेल के अंदर प्रवेश सिर्फ बहनों को ही दिया जाएगा। परिवार के अन्य किसी सदस्य को जेल प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।