श्री राम चारभुजा मंदिर गुलिया बाग रामपुरा में सात दिवसीय कथा का समापन हुआ

=====================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर रामपुरा श्री राम मंदिर चारभुजा मंदिर गुलिया बाग रामपुरा में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया गया था जिसका पूर्णाहुति समापन हुआ कथा के आयोजक स्वर्गीय श्री गोपाल दास जी बैरागी की स्मृति में स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या बाई की स्मृति में कथा का आयोजन किया गया । कथा पंडित श्री चंद्र मोहन दास जी महाराज के मुखारविंद से कथा का रसपान ग्रहण करने रामपुरा शहर एवं आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु पहुंचे कथा के समापन अवसर पर पंडित चंद्र मोहन दास जी ने बताया भजनों की ताल राम रतन धन पायो सतगुरु के भजनों की प्रस्तुति पर महिलाएं एवं बालिकाएं झूम उठे पंडित जी ने कहा भक्ति का धन मीरा ने कमाया था इस भक्ति से धन कमाया कमाए धन को नातो कोई लूट सकता न घट सकता।
कथा के आयोजक बैरागी परिवार श्री अग्रावत जी सर के आव्हान पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पूर्णाहुति के समापन पर पधारे आदर्श ग्रामीण राजस्व वसूली पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्रपुर राजू पटेल पहुंचे कथावाचक गुरुदेव श्री चंद्र मोहन दास जी महाराज ने दिया आशीर्वाद भागवत मैया व्यास पीठ के दर्शन लाभ लिए पटेल ने कहा मैं बैरागी परिवार का सदैव ऋणी रहूंगा मैंने कहीं अच्छा पुण्य कमाया होगा जो आज मुझे व्यास पीठ पर भागवत मैया एवं गुरुदेव के आशीर्वाद का सहयोग प्रदान हुआ 7 दिवस से आ रहे सभी भक्तजन कथा का स्वर्ण करने आ रहे सभी को मैं बैरागी परिवार की ओर से आप सभी का स्वागत अभिनंदन करता हूं।