दलौदामंदसौर जिला

आजादी का पर्व, अंचल में दिखा उत्साह ,पंचायतों में सरपंच, स्कूलों में प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया

=================

 

स्काउट बैंड की धुन पर प्रभात फेरिया निकली,देशभक्ति के नारों से गूंज उठा अंचल

स्कूलों में विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत, कविता, कहानियां एवं भाषण की शानदार प्रस्तुतियां दी

कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया)

ग्रामीण अंचल में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, पंचायतों को विद्युत सज्जा से सजाया गया। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों, पंचायतों में तिरंगा फहराया गया। वही ग्रामीणों ने अपने घरों पर भी तिरंगा फहरा कर आजादी का पर्व मनाया।

गांव के पीएम श्री शा.उ.मा.वि.कुचड़ौद मैं, विद्यार्थियों ने भाषण, चुटकुले, कविता, कहानीयां एवं राष्ट्रगीत की शानदार प्रस्तुतियां दी। अच्छी प्रस्तुतियों पर अतिथियों ने नगद पुरस्कार दिए। विद्यार्थीयों ने देश की आजादी के बारे में कहानी, चुटकुलों, राष्ट्रगीत एवं भाषण की प्रस्तुतियां देकर आजादी का महत्व बताया। स्काउट बैंड की धुन पर स्काउट के विद्यार्थियों ने प्रीटी का प्रदर्शन किया एवं परेड निकालकर तिरंगे को सलामी दी।

पीएम श्री स्कूल में प्राचार्य जीआर सूर्यवंशी ने, ग्राम पंचायत में सरपंच कारू लाल भिल ने, सोसाइटी में प्रबंधक वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।

प्राइवेट स्कूलों सनशाइन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल, आईपीएन स्कूल सहित अन्य प्राइवेट स्कूलों में संचालकों ने ध्वजारोहण किया।

ग्राम पंचायत कुचड़ौद में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने आजादी के महत्व के बारे में उद्बोधन दिए।

इससे पहले शासकीय स्कूल से प्रभात फेरी, स्काउट बैंड बाजे के साथ निकाली गई। प्रभात फेरी में कक्षा 6 की बालिका पूनम ने हाथों में तिरंगा थामें आगे आगे चली। इसके पीछे स्काउट दल बैंड बाजे के साथ चले। इनके पीछे रेड क्रॉस के विद्यार्थी चले। प्रभात फेरी शासकीय स्कूल से शुरू होकर बस स्टैंड, सदर बाजार, चारभुजा नाथ मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, जैन मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर कुंडेल चौक, पीपल चौक, कल्प वृक्ष चौराहा, महादेव मठ होते हुए प्रभात फेरी स्कूल पहुंची।

प्रभात फेरी में शासकीय व अशासकीय विद्यालय के हजारों विद्यार्थी शामिल हुए। प्रभात फेरी मैं देशभक्ति के नारे लगाए गए। जय जवान, जय किसान। जब तक सूरज चांद रहेगा, देश का ऊंचा नाम रहेगा। इंडिया इज द बेस्ट। जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा। वंदे मातरम। 1,2,3,4,भारत माता की जय जयकार सहित देश भक्ति के नारों से अंचल गूंज उठा। प्रभात फेरी में एक दूसरे का हाथ थाम में विद्यार्थी गांव से होकर निकले तो आवागमन बंद करना पड़ा वही आधा किलोमीटर से लंबी लाइन हो गई

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद प्रसाद वितरित की गई। शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को विशेष भोजन कराया गया। पीएम श्री विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन मोनिका वैष्णव ने किया। आभार संकुल प्राचार्य जी आर सूर्यवंशी ने माना।

ग्राम पंचायत कुचड़ोद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने गांव में कराए गए विकास कार्य सहित, अतिक्रमण हटाने पर बल दिया। एवं प्रत्येक व्यक्ति से पेड़ पौधे लगाने की अपील की। एवं शासन की हितग्राही योजनाओं से लाभ लेने की अपील की। ग्राम पंचायत द्वारा बस स्टैंड पर नियमित साफ सफाई करने वाले युवक राजाराम भोवया का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सक यू आर पंचोली ने किया। आभार ग्राम पंचायत सचिव प्रहलाद वर्मा ने माना।

अंचल के गावों में भी दिखा उत्साह,फहराया तिरंगा

अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत राती खेड़ी में सरपंच जमुना बाई बापू लाल आंजना, सीहोर में सरपंच मुकेश सेन, भोलिया में सरपंच चैन सिंह डांगी, सेमलिया काजी में सरपंच पेमाबाई डॉ भरत दास एवं लाऊ खेड़ी में सरपंच महेंद्र सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। यहां सभी जगह संस्कृत कार्यक्रम हुए।

अफजलपुर थाने में थाना प्रभारी ने फहराया तिरंगा

अफजलपुर थाना परिसर में आजादी का पर्व, स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।थाना प्रभारी समरथ सिनम ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत कुचडौद सरपंच कारुलाल भील, उपसरपंच बिहारी गोयल, महंत संत दास, गोपाल गुजरिया, घनश्याम सिंह, राजेंद्र सिंह, हरिशंकर हाबरिया, दिलीप बेरा, सचिव प्रहलाद वर्मा, प्राचार्य जी आर सूर्यवंशी, पूर्व प्राचार्य नाथूलाल सूर्यवंशी, आयुष अधिकारी सीएमओ विशाखा जाट, एएनएम यशोदा खड़े, शिक्षक, शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंच, गणमान्य नागरिक सहित विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

पीएम श्री विद्यालय में कार्यक्रम पश्चात, शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने जनप्रतिनिधियों को घेरा। सरपंच, उपसरपंच बोले; वित्त मंत्री सहित जिला अध्यक्ष को अवगत कराया।

पीएम श्री विद्यालय कुचड़ौद में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी को लेकर सरपंच, उप सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों को घेर लिया। एवं शिक्षकों की व्यवस्था करने का कहा। विद्यार्थी बोले; कई बार जनप्रतिनिधियों का अवगत करा चुके। समाचार पत्रों में भी खबर छपवा चुके। फिर भी अब तक शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हो पाई। आखिर हम पढ़ाई कैसे करें। सितंबर मैं त्रैमासिक परीक्षा सर पर है।

इस दौरान सरपंच कारु लाल भील एवं उप सरपंच बिहारी गोयल ने विद्यार्थियों को भरोसा देते हुए बताया। शिक्षकों की कमी को लेकर हमने क्षेत्रीय विधायक, वित्त मंत्री, उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा को शिक्षकों की पूर्ति हेतु अवगत करा दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष को भी इस बारे में अवगत कराया। उन्होंने जल्द ही शिक्षकों की व्यवस्था के बारे में भरोसा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}