खड़ावदा में निकली तिरंगा यात्रा

खड़ावदा निप्र खड़ावदा में तिरंगा यात्रा स्कूल मैदान से ग्राम पंचायत मुख्यालय तक भ्रमण किया हायर सेकेंडरी स्कूल मिडिल स्कूल प्राथमिक स्कूल प्रा. कन्या स्कूल मा. वि. कन्या स्कूल हाई सेकेंडरी कन्या स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा 15 अगस्त के उपलक्ष में स्कूल मैदान से संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तिरंगा यात्रा स्कूल मैदान से शुरू होकर मेन रोड अस्पताल चौराहे से मेन बाजार होते हुए पंचायत मुख्यालय पहुंची वहां से पुन: स्कूल मैदान पहुंची तिरंगा यात्रा में तिरंगे ध्वज मुख्य आकर्षण रूप से लहरा रहे थे।
इस अवसर पर डॉ दयाल रावत पुर्व जिलामंत्री श्यामसुंदर जी सिसोदिया मंडल महामंत्री खड़ावदा डॉ मुकेश मीणा जनपद सदस्य दौलत सिंह पूर्व मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामलाल सेन तूफान सिंह मीणा डॉ बासु भारत मीणा देण्थली खुर्द आदि उपस्थित रहे।