एक पेड़ लगाने से मां का सम्मान होगा तो धरती मां की भी रक्षा होगी- जनपद अध्यक्ष शर्मा
एक पेड़ मां के नाम ग्राम पंचायत ईशाकपुर मे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया) हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा कि मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। और लोगों को अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
यह बात ईशाकपूर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम मैं मंदसौर जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कही।
इन्होंने कहा कि आज पुरे देश में जोर शोर से ग्रामीण इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है। हर मां अपने बच्चे पर स्नेह लुटाती है। जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है। आज सभी देशवासी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आप भी अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाए। आज हम सबको बहुत खुशी है और हम सबको गर्व है कि अपने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के इस अभियान का हिस्सा बनकर अधिक से अधिक पेड़ लगाए। और मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम पश्चात आम, नीम, अमरूद सहित फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।
संकुल प्राचार्य बगदीराम दास बैरागी जी ने कहा हर कोई अपनी मां के लिए पेड़ लगा रहा है। इस अभियान ने सबको मां के प्रति अपना स्नेह जताने का समान अवसर दिया है। दूसरों को भी प्रेरित करे धरती मां सबके जीवन का आधार उन्होंने कहा, धरती भी मां के समान हमारा ख्याल रखती है। धरती मां ही हम सबके जीवन का आधार है। इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम धरती मां का भी ख्याल रखें।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य रीता सुभाष जैन, प्राचार्य बगदीरामदास बैरागी, रघुनाथ सिंह, जगदीश चंद्र पाटीदार, सरपंच गोपाल गुर्जर, सचिव मुन्नालाल पाटीदार ,रोजगार सहायक जगदीश सुनार्थी, सुन्दर लाल गुर्जर सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।