*गंगधार /झालावाड़ –
संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेश मोदी :- भारत सरकार व राज्य सरकार चलाये जा रहे अभियान एक पेड़ माँ के नाम व राजस्थान के प्रमुख त्योहार श्रावणी तीज के उपलक्ष्य में सी ओ कार्यालय परिसर में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा ने पौधा रोपण कर हरियाली तीज पर्व मनाया।
पौधा रोपण के दौरान उप अधीक्षक ने उपस्थित स्टाफ व जाप्ते के समक्ष कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए पौधा रोपण अत्यंत आवश्यक है जितनी ज्यादा हरियाली होगी उतना ही स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण तैयार होगा , यदि पेड़ नही होगे तो धरती पर जन जीवन नही होगा ,इस अवसर पर गंगधार थाने का पुलिस जाप्ता उपस्थित रहा ।