समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 अगस्त 2024
===============
भोपाल में गरोठ-उज्जैन फोरलेन से कनेक्टिविटी हेतु मकड़ावन से शामगढ़ तक सड़क चौड़ीकरण किए जाने हेतु प्रधानमंत्री सड़क विकास प्राधिकरण की महाप्रबंधक श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल से सुवासरा विधायक हरदीप सिंह ने मुलाकात कर चर्चा की।
===========
14 अगस्त के दिन दोपहर को 4:00 बजे सीतामऊ में भव्य तिरंगा यात्रा निकालने के लिए पूर्व सैनिक संगठन सीतामऊ एवं हिंदू रक्षक आर्मी की बैठक संपन्न हुई
तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के लिए सैनिक संगठन सीतामऊ इस बार स्वयं तिरंगा यात्रा निकलेगी 14 अगस्त को साथ में हिंदू रक्षक आर्मी भी इनके साथ उपस्थित रहेगी
=============
मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर खुले में घूम रही गौ माता को अपने हाथों से खाना खिलाया ।
वहीं उन्होंने गुराड़िया प्रताप के शासकीय स्कूल में बालिकाओं के साथ, एक पेड़ मां के नाम, वृक्षारोपण किया
========
नपं ने पुराने जर्जर भवन को किया जमींदोज
सीतामऊ।पूराने जर्जर हो चूका आबकारी विभाग का भवन को आज जमीदोज करने की कार्यवाही शुरू हुई है। भवन पूर्णत जर्जर हो चूका था, आसपास से गुजरने वालों को जान माल के नुकसान का अंदेशा हमेशा बना रह रहा था। ऐसे में आज एसडीएम श्री मती शिवानी गर्ग के नेतृत्व में आबकारी के अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारीयों की उपस्थिति में इस भवन को तोड़ने को कार्यवाही की जा रहीं हैं।
========
सरहद पर देश की रक्षा में तैनात जवानों को लिये बच्चों से हस्तनिर्मित रक्षा सूत्र भिजवाया
=========
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम
मंदसौर 6 अगस्त 2024/ अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 7 अगस्त 2024 को मंदसौर आएंगे । तय कार्यक्रम अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा 7 अगस्त 2024 को प्रातः 5:00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे मंदसौर आएंगे । उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत लाडली बहनों का आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में 7 अगस्त 2024 को दोपहर 2:00 से किया जायेगा।
=========
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर। त्यौहारों पर आमजनों को शुद्ध एवं ताजी खाद्य सामाग्री मिलें इसके लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 6 अगस्त मंगलवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के तीन संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 6 अगस्त मंगलवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के महावीर मावा भंडार से मावा, जैन मावा भंडार से मावा और डालवानी सुपर बाजार से कैडबरी सैलीब्रेशन के नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
==========
कलेक्टर के निर्देश से जनसुनवाई कक्ष के बाहर नवीन आयुष्मान केंद्र प्रारंभ
सभी जिलाधिकारी जनता की समस्या को ध्यान से सुने, सरकार ने आपको जनता की समस्या सुनने के लिए बिठाया
सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग जनों को तत्काल व्हील चेयर प्रदान करें
मंदसौर 6 अगस्त 24/ साप्ताहिक जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सभी लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना तथा तत्काल मौके पर निराकरण करवाया। कलेक्टर के निर्देश के पश्चात जनसुनवाई के बाहर आयुष्मान केंद्र प्रारंभ हो गया है, आज जो लोग आयुष्मान कार्ड न होने से संबंधित शिकायत लेकर आए थे, उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। अब प्रति मंगलवार आम जनता के आयुष्मान कार्ड जनसुनवाई के दौरान भी बनेंगे। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ, ध्यान पूर्वक सुने तथा निराकरण भी उतनी ही गंभीरता के साथ करें। सरकार ने आपको आम जनता की समस्या निराकरण के लिए बिठाया है, इसलिए आम जनता की समस्या को अच्छे सुने। जनसुनवाई में 104 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, ऑनलाइन माध्यम से विकासखंड के अधिकारी जुड़े तथा वीसी के माध्यम से ही लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण किया।
कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी दिव्यांग व्यक्तियों ने व्हीलचेयर के लिए आवेदन किया है, उनको तत्काल व्हीलचेयर प्रदान करें। इसके साथ ही कुछ लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन दिया था, इस पर कलेक्टर ने कहा कि नियमानुसार जांच कर पात्रता के आधार पर तुरंत पेंशन प्रकरण स्वीकृत किया जाए।
सभी राजस्व अधिकारी आदेश के साथ-साथ उसका पालन भी फील्ड में करवाए
कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेवेन्यू कोर्ट से जितने भी आदेश होते हैं, आदेश जारी होने के साथ-साथ उसका फील्ड में पालन भी होना चाहिए। अगर जनसुनवाई में कोई व्यक्ति आवेदन देता है तो उसका निराकरण आदेश में करने के साथ-साथ ही फील्ड पर भी उसका निराकरण होना चाहिए। सभी एसडीएम अपनी अपनी कोर्ट को अच्छे से देखें। साथ ही अपर कलेक्टर सभी एसडीएम, तहसीलदारों की कोर्ट को चेक करेंगे, सभी तहसीलदार कंफर्ट जोन से बाहर निकल के कार्य करें।
नायब तहसीलदार संजीत को बिना जांच किए ही प्रकरण को सीधे कलेक्टर को भेजने पर नोटिस जारी करने की निर्देश दिए गए। इस संबंध में विशेष तौर पर कहा कि सिर्फ प्रकरण के निराकरण के लिए ही कार्यवाही ना करें, उस प्रकरण की व्यवस्थित जांच करें। उसके पश्चात निराकरण करें। जितने भी आदेश जारी किए जाते हैं उनका जमीनी स्तर पर लागू करें। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
======
स्तनपान सप्ताह के तहत गतिविधियां आयोजित हुई
मंदसौर 6 अगस्त 24/ जिले की सभी आगनवाड़ी केंद्रों पर विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमे धात्री , गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के बारे में जानकारी दी जा रही है । 6 माह तक केवल और केवल मां का दूध पिलाए । प्रसव के तुरंत बाद केवल मां का पीला गाढ़ा दूध पिलाए , कोई गुठी शहद ना देवे। मां के शुरुवाती पीला दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता होती हैं । स्तनपान के दौरान रखे जाने वाली बातों के बारे में जानकारी दी ।
=================
लाड़ली बहना की हितग्राहियों को मिलेगी 450 रूपये में गैस रीफिल की सुविधा
लाड़ली बहना की राशि व गैस रीफिल सस्ते दाम में मिलने पर बहुत खुश है श्रीमती मधुबाला बैरागी
मंदसौर 6 अगस्त 24/ प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही है, और महिलाएं इन योजनाओं का लाभ पाकर सशक्त हो रही है। इन्हीं योजनाओं में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है। इस योजना की पात्र हितग्राही महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही श्रीमती मधुबाला पति संजय बैरागी बताती है कि उन्हें लाड़ली बहना योजना की राशि लगातार मिल ही रही है। उज्ज्वला कनेक्शन के हितग्राहियों तथा लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस रीफिल की सुविधा मिलेगी। सरकार ने हम जैसी लाखों महिलाओं की बड़ी चिंता की। रसोई गैस सस्ते दाम पर मिलने पर महिलाओं को धुऍ से निजात मिलेगी और कम समय में रसोई का काम भी हो जाएगा।
==============
अग्नि वीर वायु की भर्ती प्रक्रिया एवं उसकी विशेषताएं की दी जानकारी
मंदसौर 6 अगस्त 24/ जिला प्रशासन जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर के तत्वाधान में इंडियन एयर फोर्स भोपाल की टीम द्वारा अग्नि वीर वायु की भर्ती प्रक्रिया एवं उसकी विशेषताएं आदि की जानकारी हेतु जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय में पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया गया । जिसमें 145 विद्यार्थियों को अग्नि वीर वायु की जानकारी इंडियन एयर फोर्स भोपाल के सार्जेंट श्री राजीव खटाना और कॉरपोरल श्री आकिब अमानउल्लाह ने विद्यार्थियों को प्रदाय की। इस दौरान जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर के अधिकारी एवं कर्मचारी, प्राचार्य, समस्त शिक्षक उपस्थित थे। पब्लिसिटी ड्राइव में बच्चो से वायुसेना से सम्बन्धित प्रश्नोतर भी किये गये जिसमें बच्चो का उत्साहवर्धन करने हेतु उपहार प्रदान किये गये।
====================
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 8 अगस्त को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 6 अगस्त 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 8 अगस्त को सोनगरी, सेतखेड़ी, पिपल्याकराडिया, बाबरेचा, कमालपुरा एवं सेमलियाकाजी में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
===============
संबल व ई- श्रम कार्डधारी नवीन पात्रता पर्जी बनवाने हेतु करें आवदेन
मंदसौर 6 अगस्त 24/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि मप्र. शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत प्राथमिकता श्रेणी में नवीन श्रेणी असंगठित एवं प्रवासी श्रमिक जोडते हुए पात्र श्रमिकों को 10 अगस्त 2024 तक पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश दिए है। जिसके अंतर्गत संबल एवं ई-श्रम कार्डधारी अपना संबल व ई-श्रमिक कार्ड, समग्र आईडी एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड सहित संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका कार्यालय में सम्पर्क कर नवीन पात्रता पर्ची बनवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करें।
====================
“ हर घर तिरंगा “ अभियान
अभियान के अंतर्गत डाकघरों से प्राप्त करें राष्ट्रीय ध्वज
मंदसौर 6 अगस्त 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि “हर-घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना जागृत करना व सामाजिक समरसता पैदा करना है। हर –घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज 25 रूपये प्रति तिरंगा में उपलब्ध कराया जा रहा है ।
अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग ने सभी सम्मानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह अधिकाधिक संख्या में डाकघर के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर अपने-अपने घरों व संस्थानों में फहराकर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस प्रफुल्लता व उमंग के साथ मनाएँ ।
=================
जिले में अब तक 534.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 6 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 534.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 1.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 5.0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 1.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 2.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 7.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 379.0 मि.मी., सीतामऊ में 535.4 मि.मी. सुवासरा में 655.2 मि.मी., गरोठ में 549.7 मि.मी., भानपुरा में 515.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 390.0 मि.मी., धुधंड़का में 478.0 मि.मी., शामगढ़ में 816.2 मि.मी., संजीत में 472.0 मि.मी., कयामपुर में 534.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 555.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1299.73 फीट है।
================
विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन 8 से 16 अगस्त तक
मंदसौर 6 अगस्त 24/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जाना है। जिसके अंतर्गत 8 अगस्त को जिला जेल मंदसौर, 9 अगस्त को बालक छात्रावास आदिम जाति कल्याण विभाग, 12 अगस्त को अनामिका जैन विक्षिप्त महिला आश्रयगृह मंदसौर, 13 अगस्त को श्रीजी नर्सिंग कॉलेज मंदसौर, 14 अगस्त को जिला प्रशिक्षण केंद्र आईपीपी सेंटर मंदसौर एवं 16 अगस्त को द्विव्यांगजन छात्रावास मंदसौर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजना किया जाएगा।
=================
कैरियर कॉउंसिलिंग हेतु मनोवैज्ञानिक व विषय विशेषज्ञों के आवेदन 9 अगस्त तक करें
मंदसौर 6 अगस्त 24/ जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा बताया गया कि कैरियर कॉउंसिलिंग योजना अंतर्गत मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल में नामांकन हेतु 9 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इसके लिए निर्धारित योग्यता मनोवैज्ञानिक हेतु मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या पी.जी. डिप्लोमा अनिवार्य है। विषय विशेषज्ञों हेतु संबंधित विषयों में विशेषज्ञता एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री या डिप्लोमा / पी.जी. डिग्री होना आवश्यक है। कैरियर कॉउंसिलिंग के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले एवं कम्प्युटर ज्ञान रखने वाले आवेदको को प्राथमिकता दी जाएगी। नामांकित कॉउंसंलिग हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर आमंत्रित किया जाएगा। निर्धारित आवेदन पत्र जिला रोजगार कार्यालय मदंसौर से कार्यालयीन समय (प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक) में प्राप्त किये जाएगे है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन-पत्र कार्यालय में आकर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये मो. नं. 9118870369 पर संपर्क करे।
,=================
कर्म का फल मनुष्य को भोगना ही पड़ता है- साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने नईआबादी स्थित श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहे। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जीवन में जाने अनजाने में पापकर्म हो जाते है। ऐसा होने पर सच्चे मन से उसका पश्चाताप करो, पश्चाताप की भावना पापकर्म का प्रभाव कम कर देती है। जीवन में सदैव पुण्य कर्म करने का प्रयास करें और पापकर्म से बचो।
जिनवाणी को आत्मसात करो- साध्वीजी ने कहा कि कई बार हम जिनवाणी ज्ञानीजनों की अच्छी बाते तो सुनते है लेकिन उसे जीवन में आत्मसात नहीं करते। जिनवाणी को यदि हम जीवन में आत्मसात करेंगे तो स्वयं का भी कल्याण करेंगे और दूसरे को भी इसके लिये प्रेरित कर पायेंगे।
जीवन में समभाव रखे- साध्वीजी ने कहा कि संसार में कोई भी वस्तु स्थायी नहीं है जो वस्तु आपके पास है वह पहले दूसरे के पास थी और आगे भविष्य में और किसी के पास होगी। इसलिये वस्तु पर राम अर्थात मोह ठीक नहीं है। जीवन में समभाव रखना जरूरी है।
धर्मसभा में साध्वी श्री चंचलाश्रीजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। संचालन पवन जैन (एच.एम.) ने किया।============
शरीर के प्रति माहे छोड़े, जीवन में मोह पर विजय पाओ- योग रूचि विजयजी
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योग रूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी आराधना भवन मंदिर हाल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मनुष्य की सद्गति में जाने में सबसे बड़ा बाधक है राग की भावना। जब हम मोह को छोड़ नहीं पाते है तो यही दुर्गति का कारण बनता हैं आपने कहा कि शरीर नश्वर है इसके प्रति अधिक मोह को छोड़ धर्म आराधना का मार्ग अपनाये।
वस्तुओं के प्रति राग (मोह) को छोड़ों- शरीर के साथ ही किसी भी वस्तु के प्रति मोह भी दुर्गति का कारण बन सकता है। स्त्रियों को गहनों कपड़ों के प्रति राग, पुरूषों को वाहन के प्रति राग को छोड़ना चाहिये। राग (मोह) की भावना के कारण हमारा मन धर्म आराधना में नहीं लगता। राग के कारण हम वस्तु के विषय में ही सोचते रहते है।
पृथ्वीकाय, अपकाय व वनस्पति काय में जन्म लेना पड़ेगा- यदि हम किसी वस्तु के प्रति अहधिक रोग रखेंगे तो हमारा अगला भव पृथ्वी काय, अपकाय व वनस्पति काय के जीव में हो सकता है। इसलिये जीवन में मोह को छोड़े, परमात्का की शरण में जाकर धर्म के प्रति मोह रखे। धर्मसभा का संचालन दिलीप रांका ने किया।