शोंक संदेशदलौदामंदसौर जिला
श्री परिहार पंच तत्वों में विलीन हुए

नगरी।
लामगरी निवासी प्रेमचंद जी परिहार (प्रधानाद्यपक मध्यमिक विद्यालय पतलसी) मे पदस्थ थे श्री परिहार का निधन हो गया उनके निधन पर शव यात्रा निवास स्थान से मुक्तिधाम के निकली जहां पर उनके बड़े पुत्र श्यामलाल और मनीष ने मुखाग्नि दी इस अवसर पर समाज सेवानिवृत्त नंदलाल सुनार्थी, नाथूलाल सूर्यवंशी, मोहनलाल जोकचन्द, मेघवाल समाज विकास परिषद प्रदेश सचिव रामनारायणजी खत्याखेड़ी, जिला सलाहकार शांतिलाल पोकरवाल,विनोद बामनिया, ईश्वर बामनिया, हरीश परिहार, अंबालाल जी रानीगंव,सुखलाल जी परमार,नागूलाल परिहार सहित अनेकों विद्वान सेवानिवृत कर्मचारी और समाजजन उपस्थित रहे सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


