जबलपुरमध्यप्रदेश

जबलपुर से महाकाल जाने के लिए उज्जैन की सीधी उड़ान, निर्धारित किया है किराया

 

जबलपुर। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में अब जबलपुर से उज्जैन की महाकाल की नगर भी जुड़ गई है। एक अगस्त से उज्जैन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। अब जबलपुर से पर्यटन सेवा के तहत भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सिंगरौली जिला जुड़ गया है जहां सीधे पैसेंजर आ जा सकते हैं।

50 प्रतिशत की सब्सिडी को कम कर 35 प्रतिशत किया

उज्जैन के लिए सेवा सिर्फ हफ्ते में एक दिन रविवार को होगी। एक अगस्त से विमान सेवा में शासन स्तर पर मिलने वाली किराए में 50 प्रतिशत की सब्सिडी को कम कर 35 प्रतिशत कर दिया गया है। इस वजह से यात्रियों को किराया थोड़ा अधिक देना पड़ रहा है।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नया शेड्यूल जारी

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अगस्त माह से नया शेड्यूल जारी किया गया है। अब जबलपुर से उज्जैन की विमान सेवा को जोड़ दिया गया है। जबलपुर से उज्जैन के लिए रविवार को वायु सेवा का संचालन किया जाएगा। बता दे कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का विस्तार किया गया है।

अलग-अलग शहरों के लिए विमान सेवा चलाई जा रही

सोमवार से रविवार के बीच अलग-अलग शहरों के लिए विमान सेवा चलाई जा रही है। हालांकि अब किराए में छूट खत्म हो गई है जिस वजह से यात्री कम है लेकिन सिंगरौली जाने के लिए विमान सेवा होने से कम समय में यात्री सिंगरौली पहुंच रहे हैं। इसके अलावा

भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा और उज्जैन शहर भी जबलपुर से जुड़ गया है। इन शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल

सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल

मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल

बुधवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-रीवा-खजुराहो-भोपाल

गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो-रीवा-खजुराहो-ग्वालियर-भोपाल

शनिवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-रीवा-खजुराहो-भोपाल

रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल

अब ये रहेगा किराया

सोमवार–

इंदौर-जबलपुर- 5200 रुपये

जबलपुर-रीवा- 3200 रुपये

रीवा- जबलपुर – 3200रुपये

जबलपुर-इंदौर- 5200 रुपये

मंगलवार–

भोपाल-जबलपुर 3900 रुपये

जबलपुर- रीवा- 3000 हजार

रीवा- जबलपुर- 3000 रुपये

जबलपुर- भोपाल- 3900 रुपये

रविवार–

भोपाल- जबलपुर-3900 रुपये

जबलपुर- उज्जैन- 4875 रुपये

औसत- दो-तीन यात्री करते है यात्रा

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में पर्यटकों के लिए एयरक्राफ्ट में सात यात्रियों के लिए जगह होती है। आैसत जबलपुर से सिंगरौली और रीवा के लिए दो-तीन यात्री ही सफर करते हैं। एयरक्राफ्ट कंपनी फ्लायओला कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि रीवा और सिंगरौली के लिए हर उड़ान के लिए यात्री मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
16:41