मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 अगस्त 2024

///////////////////////////////////////

जिला वक्फ कमेटी ने हजरत चंदन चिश्ती शाह विलायत दरगाह पर चादर पेश की गई, कब्रिस्तान में पौधरोपण किया


मन्दसौर। रविवार को जिला वक्फ कमेटी मंदसौर द्वारा हजरत चिमन चिश्ती शाह विलायत सरकार दरगाह पर चादर पेश कर अच्छी बारिश हो जिसके लिए सरकार में दुआ की गई व एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कब्रिस्तान में 21 पौधों का रोपण किया गया।
मुख्य अतिथि जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष अमजद भाई पठान द्वारा भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला वव़्फ कमेटी के उपाध्यक्ष शाकिर हुसैन गढवी, जिला वक्फ कमेटी सदस्य एडवोकेट अनवर मंसूरी, इमरान अब्बासी, सद्दाम बेग, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री अजीजउल्लाह खालिद, कचनारा सरपंच हारून कुरैशी, जिला हज कमेटी के अध्यक्ष शाहिद निजामी, वरिष्ठ भाजपा नेता काजी कमालुद्दीन मिस्त्री, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक शकील नूरानी, पसमांदा जिला अध्यक्ष जुल्फिकार शाह, जिला महामंत्री अफसर पठान, अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष फारूक अगवान, उपाध्यक्ष नसरू कालू भाई, युवा पत्रकार सरवर खान, लाला भाई अजमेरी, अमजद खान, वजीर भाई, ताहिर मोहम्मद आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। यह जानकारी शाकिर हुसैन गढ़वी जिला वक्फ कमेटी उपाध्यक्ष मंदसौर द्वारा दी गई।

=========

रोटरी क्लब एवं वन विभाग के सौजन्य से 100 नीम के पौधे लगाए गए, बीजारोपण किया

मन्दसौर। पर्यावरण को सुंदर एवं प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब मंदसौर ने देव डूंगरी माताजी मंदिर के प्रांगण में अधिक ऑक्सीजन देने वाले 100 नीम के पौधे लगाए गये । साथ ही पहाड़ी पर स्थान-स्थान पर ऑवला, जामुन, अरीठा, तुलसी, करंज, शीशम आदि के पोधो का बीजो का रोपण भी किया गया।
वनविभाग के अधिकारी श्री संजय खेड़े ने रोटरी क्लब को देवडूंगरी माताजी का स्थान उपलब्ध कराया साथ ही इस पूनित कार्य के किये क्लब को आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष योग गुरु सुरेन्द्र जैन ने बताया कि नीम के पौधे गुलमोहर नर्सरी के संचालक श्री विरेन्द्र जैन एवं श्रीमती माणक ने अपने पुत्र स्व. संजय जैन की स्मृति में उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी श्री संजीव मलिक ने क्लब के इस कार्य को प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रकृति के इस पौधारोपण कार्य में प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर अपना योगदान करना चाहिये।
रोटरी प्रार्थना कमलेश कुमावत ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पर्यावरण रीजन चेयरमेन, पवन पोरवाल,  प्रकल्प प्रभारी अनिल चौधरी एवं नीतिन सोनी, संजय गोठी, प्रमोद कीमती, शशीकांत जोशी, कनक पंचोली, अजय नागोरी, राकेश डोसी, अभय सोमानी, विजयन्त चौधरी, श्रीमती सोरभ जैन, प्रीति जैन, सरिता सोनी, प्रियंका सोनी एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन क्लब सीईओ सीए दिनेश जैन ने किया।  आभार क्लब के कोषाध्यक्ष नितिन सोनी ने माना।

=========

नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया
मंदसौर। म.प्र. जन अभियान के तत्वाधान मे नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य मे ग्राम बाजखेडी शमशान घाट एवं कब्रिस्तान, ईदगाह परिसर में पौधारोपण एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। जिसमे अतिथि जनपद अध्यक्ष बंसत शर्मा, पंचायत सरपंच ललिता, उपसरपंच प्रतिनिधी मुबारिक भाई, हाजी अययुब सदर, हबीब, लाला भाई बाजखेड़ी, इब्राहीम भाई गहतोद, सद्धाम हुसेन, मनसाब अली, मासुम अली, शब्बीर भाई, एघ नवांकुर संख्या संरच शब्बीरभाई, नवांकुर, सचिव मनु भावसार नंवाकुर संस्था के सभी सदस्य एं ग्रामीणजन आदि मौजुद थे।

==================

बेसिक कोर्स के प्रमाण पत्र हुए प्राप्त, सभी कब मास्टर एवं गाइड कैप्टन सफल

मंदसौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ  द्वारा एक से 7 अक्टूबर 2021 तक को स्मार्ट इंटरनेशनल स्कूल गरोठ में बेसिक कब मास्टर ,बेसिक स्काउट मास्टर और बेसिक गाइड कैप्टन का शिविर आयोजित किया गया था ।
मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड भोपाल द्वारा इस शिविर को मान्यता प्रदान कर गई की है और इसमें जो भी शिक्षक सफल रहे हैं उनके प्रमाण पत्र राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बीएल शर्मा द्वारा जिला रॉवर्स कमिश्नर एवं राज्य परिषद सदस्य को एनडी वैष्णव को भोपाल राज्य मुख्यालय में प्रदान किए गए।
जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी मंदसौर, नीमच, रतलाम  दीपिका (शिल्पा)बैरागी, जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी, सहायक संचालक लोक शिक्षण टेरेसा मिंज जिला गाइड कमिश्नर सलमा शाह सहित सभी पदाधिकारी ने जिले को मिली इस सौगात के लिए सभी बेसिक कोर्स  उत्तीर्ण करने वाले स्काउटर गाइडर को बधाई दी और उनसे आग्रह किया है कि जिस प्रकार से पूरे देश में मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रथम नंबर पर आया है, इस प्रकार मंदसौर जिले को भी पूरे प्रदेश में स्काउट गाइड की गतिविधियों में प्रथम स्थान पर लाने के लिए ये प्रशिक्षित शिक्षक अपनी अहम भूमिका निभाएं और पूर्व की तरह प्रदेश और देश में अपना नाम रोशन करें।
क्योंकि कोरोना के पूर्व में मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले से लगभग प्रतिवर्ष 10से 12 राज्यपाल स्काउट गाइड तैयार होते थे, किंतु बीच में कुछ वर्षों से इसमें कोरोना के कारण शून्यता आ गई है अब पुनः जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का अनुकरणीय प्रयास करें।

==========

मन्दसौर ने ठाना है तिरंगा यात्रा में परिवार सहित जाना है

मन्दसौर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को मन्दसौर में भव्य तिरंगा यात्रा निकलने जा रही है, इसे लेकर लगातार बैठकें कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक लोगों को परिवार सहित तिरंगा यात्रा में शामिल होने कि अपील की जा रही है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 30, 31, 32, 33, में सत्संग भवन खानपुरा मंदसौर पर बैठक रखी गई। बैठक को संबोधित करने तिरंगा यात्रा के प्रभारी भाई गौरव अग्रवाल एवं उनके सहयोगी बंशीलाल राठौड़, वार्ड नंबर 33 के पार्षद कमलेश सिसोदिया, विपिन भादविया, जयप्रकाश पमनानी, शौकीन नलवाया,  रामप्रसाद ग्वाला, यूसुफ गोरी, सादिक गामा, एहसान कुरेशी, सुमित गवाला, दीपक मालवीय, घनश्याम दास बैरागी, आबिद गोरी ओर तिरंगा यात्रा के सभी साथीगण व वार्ड नंबर 30, 31, 32, 33, के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता युवा कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित हुए और दिनांक 14 अगस्त 2024 को दोपहर 2:00 बजे निकलने वाली तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए अपील की।
===============
वार्ड 6,7,9 में भी बैठक आयोजित हुई
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) पर निकलने वाली भव्य तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर वार्ड क्र 6.7.9 में बैठक आयोजित हुई। बैठक में तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने की रणनीति तैयार की गई। बैठक में भाग लेने वाले साथियों ने अपने अपने विचार रखे और इस बार तिरंगा यात्रा को सफल बनाने कि अपील की। बैठक में भूपेंद्र सोनी, निरान्त बग्गा पूर्व पार्षद, सोनू सांखला, दीदी अनीता दवे, हर्ष तोषनीवाल, देवेंद्र चौहान, बंशी राठौड़, जगदीश बैरागी, मुकेश माली एवं तीनों वार्ड के वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

============

थोड़ा समय निकालें, माटी का कर्ज चुकाएं – इंजी. एस. के. जैन

मन्दसौर (निप्र) जिस मिट्टी में हमने जन्म लिया । जिस मिट्टी में हम खेले कूदे व बड़े हुए । जिस नगर ने हमें मान सम्मान एवं पहचान दी । उसके प्रति हमारा प्रथम दायित्व बनता है कि हम सब मन्दसौरवासी मिलकर इसे प्रदूषण मुक्त बनाकर स्वच्छ व सुन्दर बनाने में योगदान दें । साथ ही जल संकट से बचने के लिए अपने भवन पर “जल पुनर्भरण तकनीक” की स्थापना हेतु अनुराग संस्था से निःशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त करें । नवीन भवन निर्माता, भवन निर्माण से पूर्व तकनीक की स्थापना हेतु सम्पर्क करें ताकि बिना अतिरिक्त खर्च के तकनीक की स्थापना की जा सके ।
उक्त बात वरिष्ठ इंजीनियर एस. के. जैन ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पदयात्रा में राजेश मेडतवाल, हरिशंकर शर्मा, ब्रजेश सनाढ्य, इंजी. सुनील व्यास, श्रीचंद भावनानी, सत्यनारायण सरगरा, रामचन्द्र रैकवार, रमेश सोनी, अजीजुल्लाह खान, वीरेंद्र भट्ट आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।

========

मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍स्‍य परिवहन पर 15 अगस्‍त तक प्रतिबंध

मंदसौर 4 अगस्‍त 24/ कलेक्‍टर ने मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्‍त 2024 तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट निषेध किया गया है। इस दौरान मत्‍स्‍याखेट की रोकधाम मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍सय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्‍स्‍य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा के अन्‍तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

===========

स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्‍याण छात्रवृत्ति के आवेदन 14 अगस्त तक करें

मंदसौर 4 अगस्‍त 24/ सचिव मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित, विधवा महिलाओं एवं मृत श्रमिकों के बच्चों को मंडल द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वर्ष 2024- 25 में स्लेट पेंसिल उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के बच्चे 14 अगस्त 2024 तक छात्रवृत्ति के आवेदन मंडल कार्यालय में जमा करावे।

==========

जिला पंचायत सामान्‍य प्रशासन स्‍थायी समिति की बैठक 16 अगस्‍त को

मंदसौर 4 अगस्‍त 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत सामान्‍य प्रशासन स्‍थायी समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में 16 अगस्‍त 2024 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

==========

राजस्‍व महाअभियान अंतर्गत 6 अगस्‍त को निम्‍न गांवों मे लगेगा कैम्‍प

मंदसौर 4 अगस्‍त 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्‍व महा‍अभियान (2.0) 31 अगस्‍त 2024 तक कैम्‍प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्‍के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्‍शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्‍ती, स्‍वामित्‍व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्‍वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 6 अगस्‍त को अमलावद, धाकड़खेडी, खंडेरियामारू, बाग्‍या, लच्‍छाखेड़ी एवं झावल में कैम्‍प आयोजित किये जाएगें।

===========

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 4 अगस्‍त 24/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी करनाली सेदरा तहसील सीतामऊ के तोफानसिंह की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूरकी गई है।

=========

शिवसेना द्वारा पौधा रोपण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई
मंदसौर। शिवसेना महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना प्रदेश प्रभारी थानेश्वर महावर, प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, प्रदेश राज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी, प्रदेश उपराज्य प्रमुख डॉ महेंद्र सिंह, उज्जैन संभाग प्रमुख शांतिलाल पाटीदार, संभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा मंदसौर जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु के मार्गदर्शन में रविवार को ग्रामीण महिला जिला प्रमुख विद्युतलता गुप्ता के नेतृत्व में हरियाली अमावस्या के अवसर पर देव डुंगरी माताजी स्थित उद्यान में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई। इस अवसर पर श्रीमति गुप्ता ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को एकझुट होकर संगठन को मजबुती के साथ जिले मे सक्रियता बड़ाने की बात कही गई। शिवसेना द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में श्रीमति गुप्ता के साथ नगर अध्यक्ष गोलू पंडित, पंकज परिहार, प्रिया किशोरी, मनोरमा जाटीया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।

===============

108 बालक बालिकाओं ने की अष्टप्रकारी पूजा
मन्दसौर। श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर (आराधना भवन) नईआबादी में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. जैन संत पन्यास प्रवर योगरूचि विजयजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में प्रति रविवार विविध धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन आराधना भवन श्रीसंध व ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है। प्रति रविवार प्रातः 7.30 बजे से 9.30 बजे तक लगभग दो घण्टे तक बच्चों द्वारा अष्टप्रकारी पूजा का आयोजन हुआ। इसमें 4 वर्ष की आयु से लेकर 16 वर्ष तक की आयु के बालक बालिकाओं ने अष्टप्रकारी पूजा की और पूजा की विधि भी सिखी। विधिकारक संभव भण्डारी ने पूरे दो घण्टे तक बच्चों से अष्टप्रकारी पूजा की पुरी क्रिया कराई। यह आयोजन प्रति रविवार चातुमार्स काल में अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका सहित कई धर्मालुजन उपस्थित थे।
फोटो संलग्न-
————–
लोभ ही दुख का कारण है, लोभ को छोड़ों, धर्म केा अपनाओ-साध्वी चंदनाश्रीजी
मन्दसौर। मानव जीवन में जितने भी दुख है, उनका मूल कारण लोभ ही है। लोभ के कारण हम घर परिवार, धन दौलत के चक्कर में फंसे रहते है। जो लोग लोभ की प्रवृत्ति रखते है वे जीवन भर उससे निकल नहीं पाते है और लोभ में ही अपना जीवन खपा देते है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. ने जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को यहां धर्मसभा में कहा कि सीता ने जब स्वर्ण के समान हिरण को देखा तो उसे प्राप्त करने के लिये उसने राम से कहा। राम ने स्वर्ण हिरण के लिये उसका पीछा किया और दूर वन में निकल गये। सीता के इस लोभ के कारण रावण अकेली पाकर सीता का हरण कर लिया। सीता को कई वर्षों तक लंका में रावण की कैद में रहना पड़ा। यह कथानक प्रेरणा देता है कि जीवन में लोभ मत करो। लोभी ही दुख का कारण है। यदि सीता स्वर्णरूपी हिरण की महत्वकांक्षा नहीं करती तो राम व लक्ष्मण उसे अकेला छोड़ वन में नहीं जाते और रावण सीता हरण में सफल नहीं होता। स्वर्ण हिरण के लोभ के कारण सीता केा जीवन भर कष्ट उठाने पड़े। आपने कहा कि ज्ञानीजन लोभ को ही दुख का कारण मानते है और लोभ से दूर रहने की सीख भी देते है। चक्रवति सम्राटों को धन की कोई कमी नहीं होती है लेकिन वे अपना अगला भव सुधारने के लिये राज्य व धन वैभव का त्याग कर देते है। धन के प्रति आसक्ति मनुष्य का अगला भव बिगाड़ देती है। जीवन में यदि आत्मसुख पाना है तो लोभ की प्रवृत्ति छोड़ो और धर्म को अपनाओ। जो धन आपके पास है उसमें संतुष्ट रहने का प्रयास करे। अधिक धन कमाने और प्राप्त करने की लालसा में अपने वर्तमान समय को खराब मत करो। धन की लालसा सुख नहीं केवल दुख देती है। धन के प्रति आसक्ति का त्याग करके ही हम अपने वर्तमान जीवन को सुखी व समृद्ध बना सकते है। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. की अमृतवाणी भी श्रवण की। धर्मसभा मंे बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}