शिक्षक श्री प्रकाश वर्मा शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हुए – बिदाई समारोह में संतों ने भी आशीर्वाद दिया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय प्राथमिक विद्यालय गद्दूखेड़ी संकुल केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के अंतर्गत प्रधानाध्यापक प्रकाश चन्द्र वर्मा 38 वर्ष की शासकीय सेवा अधिवार्षिकी आयु पूरी करने के बाद वुधवार को सेवानिवृत्त हो गए।इस अवसर पर विद्यालय में कार्यक्रम कर उन्हें बिदाई दी गई तथा निकटस्थ ग्राम करवा खेड़ी श्रीनाथजी आश्रम के संत श्री प्रकाश नाथ एवं अन्य संत ने आशीर्वाद प्रदान किया व समाज सेवा व आध्यात्म से जुड़ने की प्रेरणा दी।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रताप नारायण दीक्षित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभी अतिथियों एवं वक्ताओं ने प्रकाश वर्मा के कार्यकाल एवं विद्यालय में किए गए विकास कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। वर्मा को विद्यालय की ओर से शाल श्रीफल व साफा बंधवाकर अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय के विनोद परमार, देवेंद्र नारायण दीक्षित,शुजाअत मोहम्मद खान, मृदुल सिंह चौहान, राजेश कुमावत, परसराम कापड़िया, अशोक कुमार शर्मा, जुझार सिंह सिसोदिया, मुन्ना लाल गुर्जर, भेरूलाल परमार, महेंद्र सिंह डोडिया, सुरेश परमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा प्रकाश वर्मा का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया एवं आभार राजाराम परमार ने व्यक्त किया। सेवा निवृत्त होने के दूसरे दिन वर्मा द्वारा स्नेहीजनों को सामूहिक भोज दिया गया।