

समस्तीपुर, बिहार
1 अगस्त 2024 को, सीकेएनकेएच अन्न सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत समस्तीपुर जिले के विद्यापति धाम मंदिर व स्थानीय रेलवे स्टेशन के आस- पास के क्षेत्रों में लोगों को अन्न सेवा कराया गया।
एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन राष्ट्रीय समिति: भारत के तरफ़ से बताया गया की कुछ दिन पहले फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति ने “सीकेएनकेएच अन्न सेवा” योजना की शुरुआत की जिसके द्वारा जरूरत मंद लोगो के लिए भोजन का प्रबंध किया जा सके।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति की अध्यक्षा आशीना सावरकर ने बताया की, इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के इस शुभ कार्य में बोहोत से लोगो का योगदान रहा जिसमे से, फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ, फाउंडेशन के ऑथर कमिटी के चेयरपर्सन डॉ सबिता मिश्रा, फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी, फाउंडेशन के ऑथर समिति के सदस्यो में से, डॉ पार्थ घोष, डॉ नीता मित्रा, डॉ संजीत बिस्वास, डॉ विपिन शर्मा, डॉ प्रतिमा चामलिंग राय, डॉ मुक्ता गोयल ने सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के महासचिव बबलू कुमार ने सभी डोनर्स को धन्यवाद देते हुए बताया की आज के प्रोग्राम में अन्न सेवा में उपस्थित थे, समाजसेवी चन्दन कुमार, कुन्दन कुमार, राहुल कुमार, सिंटू कुमार, गोपाल कुमार, आदि और उन्होंने इस प्रोग्राम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। महासचिव बबलू कुमार ने प्रोग्राम में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया।