पवन चक्की प्लांट पर चोरी करने से रोका,गार्ड पर किया, जानलेवा हमला हुई मौत

मदद के बदले मिली गाली पुलिसकर्मी निलंबित
गुस्साए ग्रामीणों ने लाश को रखकर बरडिया आमरा शामगढ़ मार्ग पर किया चक्काजाम
पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति पहुंचे मौके पर, बंधाया ढांढस
गरोठ-पवन चक्की प्लांट में चोरी करने पहुंचे चोरों द्वारा सुरक्षा गार्ड विशाल प्रजापति पर जानलेवा हमला कर दिया ,जिसके सिर पर गंभीर चोट आने पर खजुरीरुंडा निवासी विशाल प्रजापति को इलाज के लिए शामगढ़ ले जाया गया,जहां पर उपचार के दौरान विशाल प्रजापति की मौत हो गई,
पवन चक्की गार्ड प्रभारी दीपक मालवीय के अनुसार सुरक्षा कर्मी विशाल प्रजापत निवासी खजूरी रुण्डा को पवन चक्की पास अज्ञात पिकअप वाहन दिखा जिसने दीपक मालवीय को सूचना दी उसी वक्त वहां उपस्थित अज्ञात लोगों द्वारा अंधेरे में सुरक्षा कर्मी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
सुरक्षा कर्मी प्रभारी दीपक मालवीय ने गरोठ थाना बीट प्रभारी गजेंद्र शर्मा को जानकारी गजेंद्र शर्मा द्वारा अशोभनीय शब्दों के साथ गाली गलौज की।
घटना प्रातः 4 बजे की है, हालांकि मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजलिया ने लापरवाही बरतने वाले एवं गली गलोच करने वाले सहायक उप निरीक्षक गजेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया।
घटना के बाद जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी सहित शामगढ़ गरोठ सुवासरा थाने की पुलिस घटनास्थल मौके पर पहुंची
घटना से ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश को देखते हुए विशाल प्रजापति की लाश को बडिया आमरा शामगढ़ मार्ग पर रखकर चक्काजाम किया गया, सुचना मिलने पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति मौके पर पहुंचे, परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
और अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के आने के बाद मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा राशि देने एवं अन्य मांगों पर सहमति बनी।