खाद बीज कीटनाशक व्यापारी संघ ने दिया शामगढ़ थाना पुलिस को ज्ञापन ,मिली थी धमकी

शामगढ़।खाद बीज कीटनाशक व्यापारी संघ के नगर के सभी व्यापारी बंधुओ द्वारा पुलिस थाना शामगढ़ में एक ज्ञापन दिया गया जिसने बताया गया कि यह कीटनाशक किसान द्वारा मांगे जाने पर किसान को बेची गई थी और पैकिंग थी कृषक का कहना है कि उसकी फसल इस कीटनाशक से खराब हो गई जबकि व्यापारी का कहना है कि सैकड़ों किसान उनके यहां से कीटनाशक ले गए हैं किसी की फसल खराब नहीं हुई है वाद विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया बात इतनी बढ़ गई थी कि व्यापारी का कहना है कि किसान द्वारा व्यापारी को उठाकर ले जाने की धमकी भी किसान द्वारा दी गई जिसको देखते हुए नगर के सभी खाद बीज कीटनाशक व्यापारीयो द्वारा एकत्रित होकर ज्ञापन के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया गया सभी व्यापारियों का कहना है कि हम निर्माता या उत्पादक नहीं है हम तो बेचने वाले हैं दवाई पैकिंग दी गई उपयोग और उपभोग हमारे नियंत्रण से परे है इसके जिम्मेदार हम नहीं हैं सभी व्यापारी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि भयमुक्त वातावरण निर्मित करने में सहयोग प्रदान करे।