गंदगी के बिच भविष्य सवार रहे छात्र ,भीनभीनाते रहते मच्छर तो बदबू मारती रहती रोड़िया जबाब दार नहीं देते ध्यान
स्कूल के आसपास गंदगी का साम्राज्य होने से बीमारी का अंदेशा
टकरावद (पंकज जैन )
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत की बात करते है लेकिन इनका ग्रामीण क्षेत्रो मे कोई असर नहीं हो रहा है हम बात कर रहे हे जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत गोपालपूरा की जहाँ शासकीय माध्यमिक विद्यालय के आसपास व अंदर गंदगी के ढेर बदबू मारते रहते हे तो वही स्कूल के चारो और नाली व रोड़िया होने से मच्छर भीनभीनाते रहते हे लेकिन छात्रों को मजबूर होकर अपने भविष्य सवारने के लिए ऐसे हालत मे भी पढ़ाई करनी पड़ती हे ग्रामीण मेहरबान सिंह गरासिया, शैतान चौहान, अनिल गरासिया, बबलू चौहान ने बताया की गांव मे शासकीय स्कूल के आसपास बड़ी बड़ी रोड़िया हो रही हे बारिश मे दिन भर मच्छर उड़ते रहते हे स्कूल के पास नाली मे भी सफाई नहीं हो रही हे बालाजी मंदिर व हेंडपम्प के आसपास सहित गांव मे सभी जगह कीचड ही कीचड हे जिससे बीमारिया फैलती रहती हे कुछ दिन पूर्व भी डेंगू जैसी बीमारी ने कई लोगो को चपेट मे ले लिया था जहाँ लाखो रूपये खर्च कर नीमच के चोरडीया हॉस्पिटल मे इलाज कराया गांव मे चारो तरफ फैली गंदगी के लिए कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया लेकिन पंचायत वाले कोई ध्यान नहीं दे रहे जिससे बारिश के दिनों मे गांव मे महामारी फेल सकती हे वही ग्रामीणों ने बताया की श्मशान घाट मे भी अंतिम संस्कार के समय बैठने की जगह भी नहीं हे तो गांव मे जगह जगह अतिक्रमण हो रहा है।