सीतामऊ में खेल युवा कल्याण एवं नेहरू युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

======================
सीतामऊ। श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ में युवा उत्सव के उपलक्ष्य में खेल युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा कल्याण विभाग मंदसौर के तत्वधान में सीतामऊ ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला विशिष्ट अतिथि अनिल के पांडे जिला योजना समिति सदस्य मंदसौर एवं पार्षद अध्यक्षता बंसीलाल राठौर सांसद प्रतिनिधि एवं खेल युवा कल्याण सदस्य मंदसौर विशेष अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी सीतामऊ नागुलाल मालवीय नगर परिषद उपाध्यक्ष सुमित रावत, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौड़ सांसद भाजपा नेता राजेश गिरोठिया योग प्रशिक्षक हीरालाल परमार, गरोठ ब्लॉक समन्वयक मयूर सिंह राठौर, श्रीमती रक्षा मेडम नेहरू युवा केंद्र मंदसौर की उपस्थिति में विजेता विजेता खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गयाा। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह सिसोदिया व्यायाम शिक्षक श्रीराम उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ एवं आभार प्रदर्शन नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक समन्वयक नीलेश कुशवाह द्वारा किया गया।