मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 जुलाई 2024

==========

धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकली ध्वजा यात्रा

मन्दसौर। जंगली बालाजी भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अच्छी वर्षा की कामना को लेकर 18वीं ध्वजा यात्रा अंबेडकर चौराहा स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर से आरती के पश्चात प्रारंभ हुई जो की नगर के मुख्य मार्गाे से होते हुए मॉं नालछा रानी के दरबार पहुंची जहा भक्तों की भारी भीड़ के साथ माता रानी को ध्वजा अर्पित की गई।
यात्रा गाजे बाजे के साथ भक्तगण सैकड़ों की संख्या में माता रानी के दरबार पहुंचे सभी ने ध्वजा अर्पित कर सामूहिक प्रसादी भोज भी नालछा माता मंदिर प्रांगण में किया। इस अवसर पर विनय दुबेला, राजाराम तंवर, विनोद रूनवाल, रमेश सोनी, मांगीलाल सोलंकी, उदयभान सुराह, जंगली बालाजी भक्त मंडल के संरक्षक गोविंद नागदा, रूपलाल खींची, भगवती प्रसाद सुहाना, अध्यक्ष अनिल सुराह, सचिव महेंद्र सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष कपिल सोलंकी, राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी, अनूप माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी यात्रा प्रमुख रवि ग्वाला द्वारा दी गई।

==========

नवागत कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया

पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य एवं मंदिर में श्रावण माह की व्यवस्थाओं को दिखा

मंदसौर 28 जुलाई 24/ नवागत कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए तथा पूजन अर्चन किया। इसके साथ ही शहर की सुख शांति समृद्धि की कामना की। पूजन अर्चन के पश्चात कलेक्टर ने मंदिर परिसर में श्रावण माह की तैयारी एवं व्यवस्थाओं को देखा तथा निरीक्षण किया। तत्पश्चात पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य के संबंध में निर्माण एजेंसी से जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। फोटो संलग्न

 

मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍स्‍य परिवहन पर 15 अगस्‍त तक प्रतिबंध

मंदसौर 28 जुलाई 24/ कलेक्‍टर ने मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्‍त 2024 तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट निषेध किया गया है। इस दौरान मत्‍स्‍याखेट की रोकधाम मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍सय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्‍स्‍य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा के अन्‍तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

============

राजस्‍व महाअभियान अंतर्गत 30 जुलाई को निम्‍न गांवों मे लगेगा कैम्‍प

मंदसौर 28 जुलाई 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्‍व महा‍अभियान (2.0) 31 अगस्‍त 2024 तक कैम्‍प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्‍के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्‍शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्‍ती, स्‍वामित्‍व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्‍वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 30 जुलाई को जमालपुरा, सिंदपन, गोरखेड़ी, साबाखेड़ा, अरनियाभट्टी, लब्‍दड़ी, लुहारी श्रीपत, बांसाखेड़ी एवं रानीखेड़ी में कैम्‍प आयोजित किये जाएगें।

=================

भगवान बिरसा मुण्‍डा स्‍वरोजगार एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना अंतर्गत करें आवेदन

मंदसौर 28 जुलाई 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन आदिम जाति कल्‍याण विभाग के तत्‍वाधान में जिले के आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों

भगवान बिरसा मुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 तक हो, आवेदक म.प्र. का मुल निवासी हो, जाति प्रमाण- पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, गरीबी रेखा खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र एवं कक्षा 8वीं उर्त्‍तीण हो । योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर (रूम नं 312) में सम्‍पर्क कर सकते है।

=============

जिले के सभी किसान 31 जुलाई तक कराएं फसल बीमा

मंदसौर 28 जुलाई 24/ उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान जिले में एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड के माध्‍यम से अपनी खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई 2024 तक करा सकते है। ऋणी कृषकों को संबंधित वित्‍तीय संस्‍था के माध्‍यम से फसल बीमा किया जाएगा, जबकी अऋणी कृषक संबंधित बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, पोस्‍ट ऑफिस, जिले में संचालित सहकारी केन्‍द्रीय बैंक साथ ही एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा संपूर्ण जिले में अऋणी कृषकों का फसल बीमा करा सकते है। अऋणी कृषकों के लिए बीमा कराने हेतु दस्‍तावेज भू अधिकार पुस्तिका या बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति तथा फसल बुवाई प्रमाण पत्र आवश्‍यक है, जिसे किसान स्‍वयं स्‍वप्रमाणित कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए फसल बीमा के टोल फ्री नंबर 18005707115 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

==============================

स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्‍याण छात्रवृत्ति के आवेदन 14 अगस्त तक करें

मंदसौर 28 जुलाई 24/ सचिव मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित, विधवा महिलाओं एवं मृत श्रमिकों के बच्चों को मंडल द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वर्ष 2024- 25 में स्लेट पेंसिल उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के बच्चे 14 अगस्त 2024 तक छात्रवृत्ति के आवेदन मंडल कार्यालय में जमा करावे।

=============

जैनत्व को समझे, अपने आचार विचारों में इसका समन्वय करें- साध्वी श्री उर्विता श्रीजी
 मन्दसौर। जैन धर्म में जन्म लेने के बावजूद भी क्या हम जैन धर्म व दर्शन अर्थात जैनत्व को सही अर्थों में जान पाये है जरा विचार करें और अपने जीवन को जैनत्व समझाने मे लगाये, अपने आचार विचारों में इसका समन्वय करें।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री उर्विताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जीवन में धर्म के अनुशासन का होना जरूरी है। हम प्रतिदिन सामाजिक प्रभु पूजा को आपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करें। धार्मिक क्रियाएं हमें करना ही है ऐसा भाव रखे इसका ऑप्शन नहीं है। धर्म में ऑप्शन नहीं ढूंढे हमें मनुष्य भव मिला और उसमें जैन धर्म मिला उसका महत्व समझो।
श्रावक श्राविका बनो व्यापारी नहीं- साध्वीजी ने कहा श्रावक श्राविका होने व व्यापारी होने में बहुत फर्क है, हमें श्रावक श्राविका बनना है, प्रतिदिन नवकारसी के बिना चाय-नाश्ता नहीं करें। प्रभु पूजा के बिना भोजन नहीं करे, प्रतिदिन सामाजिक व प्रतिक्रमण करे।रात्रि भोजन का त्याग करें, सूर्यास्त के बाद चौविहार रखे यही सच्चे श्रावक श्राविका का कर्तव्य है, हमें इन कर्तव्यों का प्रतिदिन पालन करना चा हिये।
बच्चों को धार्मिक पाठशाला भेजे- साध्वीजी ने कहा कि जिस प्रकार बच्चों का स्कूल जाना जरूरी है। जहां भी धार्मिक पाठशाला संचालित हो बच्चों को जरूर भेजे।युवा वर्ग को धर्म से जोड़ना है तो बाल्यकाल से ही उसमें धर्म के संस्कारों का बीजारोपण जरूरी है। इसलिये पाठशालाओं का महत्व समझो, बच्चों को उसमें जरूर भेजो।
बच्चों के कपड़ों व संस्कारों पर ध्यान दो– साध्वीजी ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी कुछ भी कपड़े पहनने लगी है। फैशन के चक्कर में क्या हमारे बच्चों का पहनावा बिगड़ तो नहीं गया है। इस पर जरूर ध्यान दो यदि उनका पहनावा ठीक नहीं है तो उन्हें रोको, टोको। बच्चों में यदि संस्कारों की कमी है तो उनका ज्ञान बढ़ाने के लिये उन्हें साधु साध्वियों व गुरूजनों के पास लाओं।
धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने साध्वीजी की अमृतमयी वाणी का धर्मलाभ लिया। धर्मसभा के पश्चात सौधर्म सुशील डोसी की ओर से प्रभावना वितरित की गई। धर्मसभा का संचालन दिलीप डांगी ने किया।
फोटो संलग्न-
————–
78 बच्चों ने योग रूचि विजयजी म.सा. के सानिध्य में की अष्टप्रकारी पूजा
मन्दसौर। नईआबादी स्थित आराधना भवन में चातुर्मास हेतु पन्यास प्रवर श्री योग रूचि विजयजी म.सा. विराज रहे है। चातुर्मास के दिनों में उनकी पावन प्रेरणा व निश्रा में प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक प्रवचन हो रहे है। प्रति रविवार प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक विविध धार्मिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कल रविवार को संतश्री की पावन निश्रा में श्री संघ से जुड़े परिवारों के 78 बच्चों ने प्रभु पार्श्वनाथजी की अष्टप्रकारी पूजा की पूरी विधि सिखी। बच्चों ने पूजा के बस्तों में पूरे डेढ़ घण्टे तक बैठकर अष्टप्रकारी पूजा कैसे की जाये इसका पूरा ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर संतश्री ने बच्चों को इस पूजा का महत्व भी बताया। इस अवसर पर दिलीप रांका, महेश जैन तहलका भी उपस्थित थे।

==============

राजपूत समाज की नगर कार्यकारिणी गठित


मन्दसौर। पदमावती गर्ल्स हॉस्टल पर जिला राजपूत समाज की बैठक में नगर इकाई की कार्यकारिणी नगर निर्वाचन अधिकारी श्री सज्जनसिह चौहान, के.के. सिंह भाटी, महेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में नगर इकाई में सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह सिसौदिया, चार उपाध्यक्ष पदों पर श्री कुशाल सिंह शक्तावत,  श्री जितेन्द्र सिंह राणा, श्री विजय सिंह पुरावत एवं हनुमंतसिह राणावत, सचिव नेपाल सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष महेंद्रसिंह सोलंकी, संगठन सचिव श्री भारत सिंह पंवार, सह सचिव श्री इंद्रपालसिंह सिसोदिया, प्रवक्ता श्री शैलेन्द्र अर्जुनसिंह राठौर,
प्रचारसचिव श्री लक्ष्मणसिंह चुंडावत, कार्यकारिणी सदस्य श्री महिपालसिह सिसौदिया, श्री अरविंदसिंह राठौर, श्री विजय सिंह राठौर, श्री ज्ञानसिंह राठौर, श्री इन्द्र सिंह राणावत, श्री युवराजसिंह पंवार, श्री विरेन्द्र सिंह चौहान, श्री कुलदीपसिह शक्तावत, श्री  भानुप्रतापसिंह सोलंकी, श्री श्याम सिंह गुडभेली चुने गए।
नगर इकाई के सर्व सम्मति से निर्वाचन पर सभी वरिष्ठजनों ,सक्रिय सदस्यों, मोहल्ला प्रभारियों का आभार निर्वाचन अधिकारी श्री सज्जनसिह चौहान द्वारा किया गया। उक्त जानकारी नगर प्रवक्ता शैलेन्द्र अर्जुनसिंह राठौर द्वारा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}