मंदसौरमंदसौर जिला

14 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा से षहरवासी देषभक्ति के रंग में डूबेंगे

मंदसौर। विगत कई वर्षों से शहर में अखण्ड भारत तिरंगा यात्रा समिति द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा को भव्यतम रूप देने के लिए रविवार को पहली बैठक दशपुर कुंज में आयोजित की गई। जिसमें शहर के युवाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया।
अखण्ड भारत तिरंगा यात्रा समिति के सदस्य गौरव अग्रवाल एवं हेमंत बुलचंदानी ने बैठक में भाग लेने आये युवाओं से यात्रा को भव्यतम रूप देने के लिए विचार एवं सुझाव मांगे। सभी ने अपने अपने सुझाव दिये और तिरंगा यात्रा में इस वर्ष अधिक से अधिक शहरवासियों को सम्मिलित करने का प्रण लिया। इस अवसर पर हेमंत बुलचंदानी ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हर शहरवासी की है। किसी भी अच्छे कार्य की शुरूआत कोई भी कर सकता है, लेकिन जब बात राष्ट्र की आती है तो यह कार्य किसी एक का नहीं रहकर देशवासियों का हो जाता है कि हम उसमें बढचढकर हिस्सा लें और आयोजन को अपना मानकर भव्यता प्रदान करें। समिति सदस्य गौरव अग्रवाल ने कहा कि हम सब निमित्त मात्र है और यह आयोजन हर उस व्यक्ति का आयोजन है जिसके मन में अपने देश के प्रति प्रेम है। समिति में कोई अध्यक्ष, सचिव नहीं है। सभी सदस्य है क्योंकि यह एकमात्र समिति है जिसका उददेश्य राष्ट्र भावना जाग्रत करना है न कि पद की दौड में दौड कर दिखावा करना है।
दिनांक 25 जुलाई से वार्ड स्तर पर बैठक ली जाएगी और प्रत्येक वार्डवासी से तिरंगा यात्रा में अपने परिवार सहित भाग लेने की अपील की जाएगी। तिरंगा यात्रा का प्रत्येक वर्ष शहरवासियों को इंतजार रहता है। इस बार युवाओं में तिरंगा यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर कपिल मावर, चेतन्य सिंह राजपूत, बंशी राठौर, योगेश भटट, विक्की गौसर, राजेश राठौर, शानू राठौर, दिपेश चौरडिया, गोटी ठाकुर, ईश्वरसिंह गेहलोत, रोहन डाबर, जगदीश बुगलिया, गोपाल ग्वाला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}