भारत की 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करेगा आम बजट – सुधीर गुप्ता

किसानों और युवाओं को बजट में बड़ी सौगात, टैक्सपेयर्स को राहत
मंदसौर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी, विकासोन्मुखी 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट पेश किया है। यह बजट भारत की 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करने वाला बजट है। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि बजट में विकसित भारत के लिए 9 प्राथमिकताओं को सम्मिलित किया गया है। जिसमें कृषि में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार और कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, इंफ्रा, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास, अगली पीढ़ी के सुधार के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि बजट में युवाओं पर विशेष फोकस रहा है। बजट में 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय आउटले के साथ 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधान मंत्री पैकेज की घोषणा की। शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये बजट गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बेहद ही खास रहने वाला है। उन्होने कहा कि मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा स्वागत योग्य है। विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारण जी का हार्दिक अभिनंदन किया।