मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के द्वारा गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन
गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन
गरोठ विकासखंड के संकुल केंद्र शासकीय उ.मा.वि.खड़ावदा में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के द्वारा गुरु पर्व के अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महर्षि वेदव्यास भारत, माता एवं सरस्वती मां के चित्रों पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ किया गया। आगंतुक अतिथियो में सम्माननीय सेवानिवृत्ति गुरुजनों का सम्मान जनशिक्षा केंद्र के उपस्थित शिक्षक बंधु एवं भगिनियों के द्वारा तिलक लगाकर रक्षा सूत्र हाथ में बांधकर (रोली मोली) एव पुष्पाहर से किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए शिक्षकों में विशेष रूप से श्री सुभाष चंद्र सिसोदिया, श्री राम प्रसाद मालवीय, श्री अशोक कुमार संघवी, श्री प्रमोद वर्मा, श्री राधेश्याम रतनावत, श्री मदनलाल सेठिया, श्री रामगोपाल डपकरा, श्री जगदीश सिसोदिया, श्री तुलसीराम वाघेला, श्री प्रभुलाल मेहर, श्री गोवर्धन लाल सोनी, श्रीमती गुलाब बाई गहलोत, श्रीमती सोहन भाई राठौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री भगवान सिंह चौहान विकासखंड शिक्षा अधिकारी, श्री मोतीलाल फरक्या जिला सह संगठन मंत्री मध्य प्रदेश शिक्षक संघ मंदसौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जनशिक्षा केंद्र पर 15 अतिथियों सहित लगभग 90 केंद्रीय शिक्षक शिक्षिकाओ ने सहभागिता कर आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाया।सरस्वती वंदना श्रीमती अंगुरबाला बारेठ द्वारा प्रस्तुत की गई।सभी अतिथियों का आशीर्वचन उद्बोधन हुआ। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की तरफ से सभी सम्माननीय अतिथियों को एक एक कलम भेंट प्रदान की गई। आभार भरत पोपंडिया तहसील अध्यक्ष के द्वारा व्यक्त किया गया। कल्याण मंत्र श्रीमती अंगूर वाला बारेठ के द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन भरत पोपंडिया द्वारा किया गया।