राजू पटेल
कुकड़ेश्वर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब में विगत कई दिनों से मगर है। तालाब पाल के आसपास विचरण करने वाले एवं आसपास के रहवासी सावधान व सर्तक रहें।आज दिनांक 30अगस्त 2024 शुक्रवार को प्रातः वाल्मीकि वार्ड क्रमांक एक तालाब पाल के यहां मगर देखा गया। उक्त मगर को वाल्मीकि समाज एवं नेरा वाले परिवार के लोगों ने देखा उक्त मगर को तालाव पाल से नेरावालों के बाड़ों की तरफ जाते हुए देखा गया है।
नगर परिषद ने सुरक्षा की दृष्टि से तालाब पाल के मेन रोड की तरफ तो तार फेंसिंग करवा रखी है।व कुछ जगह तार फेंसिंग टुटी हैं इसे ठीक करवायें इसी प्रकार नगर परिषद शीघ्र ही वाल्मीकि वार्ड की तलाब पाल एवं बाड़ों की साइड में भी शीघ्र तार फेंसिंग करवाएं एवं सांकेतिक बोर्ड लगवाएं ।
उक्त संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार से चर्चा कि उन्होंने कहा शीघ्र ही नगर में डिंडोरी पिटवाई जाएगी एवं सांकेतिक बोर्ड लगवा कर बाकी जगह पर तार फेंसिंग करवा कर आसपास सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे वैसे तालाव पाल के चारों ओर लाइटिंग व्यवस्था कर दी गई है। एवं कुछ साइड में तार फेंसिंग बाकी है वह भी शीघ्र करवाई जाएगी आमजन सावधान व सर्तक रहें।
संबंधित वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है की पिंजरा लगाकर पकड़ लिया जाएगा फिलहाल पिंजरा अवेलेबल नहीं है उसे लाया जा रहा है।