नर्सिंग नियुक्ति हेतु उपमुख्यमंत्री को सोपा ज्ञापन
मंदसौर। मध्य प्रदेश के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में मध्य प्रदेश लेवल की परीक्षा आयोजित कर छात्राओं को अनुबंध के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है जिसमें शासन द्वारा भत्ता भी प्रदान किया जाता है 2018-19 से 2021-22 बैच की छात्रों की ट्रेनिंग पूर्ण हुए डेढ़ वर्ष से अधिक समय हो गया है किंतु अभी तक इन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है कुछ छात्राओं को मेरिट के आधार पर नियुक्ति आदेश फरवरी में निकला गया व छात्राओं को एम वाय मेडिकल कॉलेज इंदौर नियुक्ति हेतु बुलाया गया पूरा दिन उन्हें वहां बिठाने के बाद जारी किए गए आदेश को निरस्त कर दिया गया और चार दिन पश्चात लिस्ट में संशोधन कर अन्य छात्रों को नियुक्ति प्रदान कर दी गई इस तरह की कई गड़बड़ियां निरंतर रूप से इन छात्रों को सहन करनी पड़ रही है प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात भी मध्य प्रदेश की 200 से अधिक नर्सिंग छात्राएं अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रही हैं इससे संबंधित कई पत्र यूनिवर्सिटी के डीन व स्वास्थ्य मंत्री को दिए गए किंतु अभी तक नियुक्ति नहीं होने के कारण उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के मंदसौर आगमन पर मंदसौर की नर्सिंग छात्राओं ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया
इस अवसर पर श्री शितिज पुरोहित ने उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ाको पूरी जानकारी दी उपमुख्यमंत्री ने इससे संबंधित सभी दस्तावेज की प्रति अपने पास रख जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया