मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 जुलाई 2024

===========

आर्य समाज मंदिर में आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आज 18 जुलाई को

मन्दसौर। मंदसौर में आज 18 जुलाई, गुरूवार को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक आर्य समाज मंदिर तरण ताल के सामने दूसरी मंजिल मंदसौर आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वैद्य ओमप्रकाश देवासी एवं थैरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएगी।
इस शिविर में जर्मन टेक्नोलॉजी बॉडी एनालाइजर मशीन द्वारा पूरे शरीर की जांच करके बीमारियों का पता लगाकर देशी दवाइयों व एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से कब्ज, गैस, खांसी, पित, सफेद पानी, खून की कमी, अस्थमा,बीपी, शुगर, नसों में ब्लॉकेज,माइग्रेन, थायराईड, शुक्राणु की कमी, पीलिया, कोलेस्ट्रोल, हृदय रोग, स्वपन दोष, हाइट न बढ़ना, चर्म रोग, वजन का घटना व बढ़ाना आदि सभी बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा। शिविर में निसंतान दंपति भी सम्पर्क कर सकते है।
मंदसौर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से आज 18 जुलाई को आयोजित इस आयुर्वेद एवं एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है। शिविर के संबंध में अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिये मो.नं. 8003708162 पर सम्पर्क कर सकते है।

============

निशुल्क शिशु जांच एवं परामर्श शिविर आज
मंदसौर। हर गुरुवार को लगने वाला निशुल्क शिशु जांच एवं परामर्श शिविर आज आयोजित होगा। इसमें पूर्व सीएमएचओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ केएल राठौर द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसमें बच्चों को लंबे समय से आ रहे बूखार, निमोनिया, एलर्जिक राइनिटिस, डायरिया, झटके या मिर्गी आना, लार टपकना, कमजोर या वजन नहीं बढऩा सहित अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच की जाएगी। शिविर सुबह नौ से ग्यारह बजे तक डॉ राठौर के निवास स्थान अग्रसेन नगर, रोटरी क्लब के पास पद्मावती रिसोर्ट के पिछे आयोजित होगा। डॉ राठौर ने बताया कि ईलाज की पुरानी फाइल या पर्चे साथ लेकर आना होगा। इसके अलावा शिविर में आने से पहले 9826710729 कॉल करके ही आवे।

===============

आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद की 1/2 भूमि पर स्वयं आवेदक काबिज है

प्रशासन ने सहानुभूति पूर्वक आवेदन लिया तथा मामले को सुना

वस्तुस्थिति के आधार पर किसी भी व्यक्ति/भू माफिया द्वारा आवेदक की जमीन पर कोई कब्ज़ा नहीं किया है

मंदसौर 17 जुलाई 24/ आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद द्वारा जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया। प्रशासन ने सहानुभूति पूर्वक आवेदन लिया तथा मामले को सुना। आवेदन के संबंध में आगामी कार्यवाही तुरंत गति से की गई।उक्त आवेदन का परीक्षण करवाया गया।

परीक्षण के बाद आवेदन के संबंध में संबंध में वस्तु स्थिति यह है कि ग्राम सुरखेड़ा स्थित भूमि सर्वे नंबर 604 एवं 625 कुल रकबा 3.52 हेक्टर संयुक्त खातेदार शंकर लाल अनोखी लाल भगवान बाई रेशमबाई पिता फूलचंद 1/2 एवं संपतबाई बेवा घासीराम कारूलाल रामलाल प्रभु लाल मांगी बाई पार्वती बाई पिता घासी हिस्सा 1/2 पर दर्ज रही।

जिसमें से सह खातेदार संपतबाई इत्यादि द्वारा 2010 में अपने हिस्से की भूमि अश्विन पिता नारायण देशमुख को विक्रय की गई। तथा उक्त भूमि पर क्रेता अश्विन द्वारा कब्ज़ा नहीं लिया गया।

यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद द्वारा 1/2 भूमि जो कि आवेदक के हिस्से की है उस पर वर्तमान में काबिज है एवं सह खातेदार संपतबाई इत्यादि द्वारा जो भूमि 2010 में विक्रय की गई थी उक्त भूमि पर भी शंकर लाल पिता फूलचंद का कब्जा आज दिनांक तक है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीतामऊ द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन एवं वस्तुस्थिति के आधार पर किसी भी व्यक्ति/भू माफिया द्वारा आवेदक शंकरलाल पिता फूलचंद की जमीन पर कब्ज़ा नहीं किया जा रहा। यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जे के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा उस पर प्रशासन द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

=================

अंतर्विभागीय राज्य स्तरीय समिति का गठन

मंदसौर 17 जुलाई 24/ राज्य शासन द्वारा, मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं वन्यजीव अभ्यारण्यों के अधिसूचित इको सेंसेटिव जोन्स का जोनल मास्टर प्लान मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा बनाया जा रहा है। उक्त जोन मास्टर प्लान के गजट नोटिफिकेशन से पूर्व परीक्षण एवं स्पष्ट अनुशंसा के लिये अंतर्विभागीय राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव, वन विभाग होंगे। समिति में सदस्य के रूप में अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, प्रमुख सचिव, पर्यावरण विभाग, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग और समिति के सदस्य सचिव के रूप में प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग होंगे। समिति के सदस्य सचिव अन्य सभी संबंधित विभागों से समान्वय स्थापित कर प्रति सप्ताह कार्य में हो रही प्रगति की स्थिति से अवगत करायेंगे।

==============

मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍स्‍य परिवहन पर 15 अगस्‍त तक प्रतिबंध

मंदसौर 17 जुलाई 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्‍त 2024 तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट निषेध किया गया है। इस दौरान मत्‍स्‍याखेट की रोकधाम मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍सय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्‍स्‍य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा के अन्‍तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

================

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार के लिये 31 जुलाई तक करें आवदेन

मंदसौर 17 जुलाई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री राष्‍ट्रय बाल पुरस्‍कार उन बच्‍चों को दिये जायेगें, जिन्‍होंने बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं तकनीकी खेल, पर्यावरण, कला और संस्‍कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया हो। उक्‍त पुरस्‍कार हेतु ऑनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्‍पर्क कर सकते है।

================

पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को किसी प्रकार की समस्‍या हो तो 20 जुलाई तक सैनिक कल्‍याण विभाग में प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 17 जुलाई 24/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित (से.नि.) द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है, कि उन्‍हें किसी प्रकार की समस्‍याऍं हो तो जिला सैनिक कल्‍याण विभाग में 20 जुलाई 2024 तक पोस्‍ट, व्‍यक्तिगत उपस्थित होकर, पोस्‍ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता में जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की मीटिंग जुलाई 2024 के अंतिम सप्‍ताह में आयोजित करना प्रस्‍तावित है जिसमें इन समस्‍या पर मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।

============

जिले के सभी किसान 31 जुलाई तक कराएं फसल बीमा

मंदसौर 17 जुलाई 24/ उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान जिले में एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड के माध्‍यम से अपनी खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई 2024 तक करा सकते है। ऋणी कृषकों को संबंधित वित्‍तीय संस्‍था के माध्‍यम से फसल बीमा किया जाएगा, जबकी अऋणी कृषक संबंधित बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, पोस्‍ट ऑफिस, जिले में संचालित सहकारी केन्‍द्रीय बैंक साथ ही एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा संपूर्ण जिले में अऋणी कृषकों का फसल बीमा करा सकते है। अऋणी कृषकों के लिए बीमा कराने हेतु दस्‍तावेज भू अधिकार पुस्तिका या बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति तथा फसल बुवाई प्रमाण पत्र आवश्‍यक है, जिसे किसान स्‍वयं स्‍वप्रमाणित कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए फसल बीमा के टोल फ्री नंबर 18005707115 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

=================

जन्‍म-मृत्‍यु पंजीयन Revamped पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण 22 से 24 जुलाई तक

मंदसौर 17 जुलाई 24/ श्री कुमार सत्‍यम मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिलां पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में जन्‍म-मृत्‍यु आनलाईन पंजीयन के कार्य को सरलता एवं सुगमता से करने हेतु Revamped पोर्टल प्रारंभ किया गया है। जिसका जनपद स्‍तर पर प्रशिक्षण 22 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक प्रदाय किया जाएगा। जनपद पंचायत मंदसौर का प्रशिक्षण 22 जुलाई को प्रात: 10 बजे, जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़ का प्रशिक्षण 22 जुलाई को 2.30 बजे, जनपद पंचायत सीतामऊ का प्रशिक्षण 24 जुलाई को प्रात: 11.30 बजे कुशाभऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में, जनपद पंचायत गरोठ का प्रशिक्षण 23 जुलाई को प्रात: 10 बजे जनपद पंचायत सभागृह गरोठ एवं जनपद पंचायत भानपुरा का प्रशिक्षण 23 जुलाई को 2.30 बजे जनपद पंचायत सभागृह भानपुरा में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में जनपद स्‍तर के उप रजिस्‍ट्रार जन्‍म-मृत्‍यु (सचिव ग्राम पंचायत समस्‍त) को उक्‍त दिनांक एवं स्‍थान पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें कम्‍प्‍युटर पर कार्य करने हेतु रोजगार सहायक को भी प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।

===============

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 17 जुलाई 24/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी नालीखेड़ा तहसील मल्‍हारगढ़ के विनोद की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाखरूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

==============

प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की अनुशंसाएं आमंत्रित

उत्कृष्ट अनुशंसाओं के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय समितियां गठित

प्रत्येक जिले से 3 उत्कृष्ट अनुशंसाएं भेजे जाने के निर्देश

मंदसौर 17 जुलाई 24/ प्रदेश में वर्ष 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की प्रक्रिया प्रचलन में है। प्रत्येक जिले से 3 उत्कृष्ट शिक्षकों की अनुशंसाएं 25 जुलाई 2024 तक भेजे जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिये गये हैं। उत्कृष्ट अनुशंसाओं के चयन के लिये जिला और राज्य स्तर पर चयन समितियां गठित की गई हैं।

जिला स्तरीय चयन समिति में जिला शिक्षा अधिकारी को अध्यक्ष, जिला डाइट के प्राचार्य और प्रतिष्ठित शिक्षाविद को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। शिक्षाविद की नियुक्ति कलेक्टर की अनुशंसा पर की गई है। राज्य स्तर पर भी चयन समिति सचिव स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में गठित की गई है। अन्य सदस्यों में भारत सरकार के नामांकित प्रतिनिधि, संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। राज्य स्तरीय समिति के सदस्य सचिव आयुक्त लोक शिक्षण बनाये गये हैं।

समय सारणी

केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की ऑनलाइन प्रक्रिया की समय सारणी तैयार की है। जिला स्तरीय चयन समिति 3 अनुशंसाएं 25 जुलाई तक राज्य स्तर पर भेज सकेंगे। राज्य स्तरीय चयन समिति “नेशनल ज्यूरी” नई दिल्ली को राज्य से 6 उत्कृष्ट शिक्षकों की अनुशंसाएं 4 अगस्त 2024 तक भेज सकेंगे। केन्द्र सरकार के शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन के लिये निर्धारित मापदंड की गाइड लाइन स्कूल शिक्षा विभाग को प्रेषित की है। गाइड लाइन स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी प्रदर्शित की गई है।

राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एनसीईआरटी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण (एनएएस) 2024 कक्षा 3, 6 और 9 की पायलेटिंग का कार्य सीहोर जिले में 19 जुलाई 2024 को राज्य स्तर से चयनित सेम्पल शालाओं में शाला स्तर पर किया जाएगा। इस कार्य के लिये फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स तैयार किये गये हैं। फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स का दायित्व डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों को सौंपा गया है।

सर्वेक्षण के रिजल्ट वास्तविक आ सकें, इसके लिये 30 छात्रों पर एक फील्ड इन्वेस्टीगेटर नियुक्त किया गया है। सीहोर जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया हैं कि सर्वेक्षण कार्य के दौरान चयनित शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो। इस कार्य के लिये प्राचार्य डाइट, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वय समेत फील्ड में पदस्थ स्कूल शिक्षा विभाग के अमले को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने सीहोर कलेक्टर को भी इस संबंध में पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये हैं।

…=========

महावीर इंटरनेशनल वृद्धजनों के सेवा के लिये सदैव संवेदनशील
वात्सल्यधाम में वृद्धजनों को कराया भोजन

मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल मंदसौर द्वारा संस्था सदस्य बसंत जैन के सहयोग से उनकी माताजी की स्मृति में वात्सल्य धाम मंे वृद्धजनों को भोजन कराया जाएगा और वहां आजीवन भोजन हेतु राशि भी जमा कराई।
संस्था के झोन अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल संस्था नियमित रूप से वृद्धाश्रम में सेवा प्रकल्प आयोजित कर रहा है यह संस्था वृद्धजनों की सेवा के लिये संवेदनशील है। इससे पूर्व में भी संस्था द्वारा कपड़े जूते वृद्धजनों को उपलब्ध कराए थे। उसके पश्चात यहां भगवान की प्रतिमा के लिए शेड भी निर्माण कराया और पिछले सप्ताह वृद्धि जनों के लिए छतरी और वृद्ध आश्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।
प्रारंभ में लाभार्थी परिवार का स्वागत प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश चौधरी और सुनील मित्तल ने किया, संस्था के सदस्य माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान महावीर इंटरनेशनल के जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष विपिन कोठीफोड़ा, उपाध्यक्ष पीसी कुमावत, भागचंद खंडेलवाल, विकास गोदावत, ऋषभ फाफ़रिया, अभय पोखरना, अरविंद कुदार, अनिल खाबिया, हर्षित डांगी, पवन सोनी, विशाल चौधरी, यश चौधरी, नवीन छिंगावत, भावेश बक्शी, योगेश भट्ट, प्रवीण श्रीवास्तव सहित संस्था सदस्य उपस्थित थे। जानकारी संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}