इंजीनियर और संबंधित अधिकारी के बिना देखरेख बनी पुलिया ध्वस्त, विधायक सहित अधिकारियों ने नहीं ली सुध
ग्रामीणों ने लगाया आरोप समय रहते शासन प्रशासन ध्यान देवे नही तो होगा आंदोलन
सीतामऊ -प्रधान मंत्री सड़क अंर्तगत द्वारा बनाई गई लगभग 2016 में ग्राम लोगनी से ढिकनीया तक जो की गांव लोगनी डूब क्षेत्र में आता हे जिसकी 500 फिट लंबाई होने से अधिक जल भराव रहता है जो अगस्त से लेकर फरवरी माह तक ग्रामीण लोग उसी रास्ते से गुजरते है जो की उस गांव के आने जाने के लिए एक ही रास्ता हैं जिसकी पुलिया धराशाही हो चुकी है वही इस पुलिया के बारे में पहले ही ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सहित अधिकारियो को अवगत कराया गया था लेकिन किसी ने सुध नहीं ली गई जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा हे ऐसा आरोप गांव लोगानी के रहवासियों ने लगाया आरोप ये भी है अगर प्रशासन एवं सबंधित विभाग समय रहते ग्रामीणों के लिए पुलिया का मरमत नही कराया तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवादारी शासन प्रशासन की रहेगी वही जहा पुलिया निर्माण हे वहा पर 15 से 20 फिर गहरा जल भराव रहता हे अगर ऐसे में पुलिया पूरी तरह से टूट जाती है तो ग्रामीणों का पूरी तरह आने जाने का संपर्क टूट सकता है