जाते-जाते दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन कर गए उसकी बंशीलाल जी , गणमान्य जनों ने स्व. श्री सोलंकी को श्रद्धांजलि अर्पित की

भाविप शामगढ़ द्वारा सुवासरा जाकर सत्र का 11वां एवं डॉ अमितजी धनोतिया के हाथों 50 वा नेत्रदान संपन्न
शामगढ़/ सुवासरा
श्री रमेशचंद सोलंकी एवं राजेंद्र सोलंकी (अध्यक्ष सेन समाज सुवासरा) के पूज्य पिताजी बंशीलालजी सोलंकी के स्वर्गवास उनकी अंतिम इच्छा अनुसार एवं परिवार की सहमति तथा दृष्टिदूत प्रेरक मनीष काला कैलाश फरक्या की प्रेरणा से भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा सुवासरा जाकर इस सत्र का 11वा नेत्रदान संपन्न किया गया और नेत्र प्राइवेट वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां निश्चित रूप से दो लोगों को रोशनी प्राप्त होगी इस पुनीत कार्य हेतु परिषद ने सोलंकी परिवार का आभार व्यक्त किया नितेश डपकरा, परिवारजन एवं सेन समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया ने एवं परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया ने किये यहां यह उल्लेखनीय है कि डॉ अमित धनोतिया के द्वारा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से अब तक उनके हाथों से 50 वां नेत्रदान भी संपन्न हुआ वास्तव में डॉ सा अत्यधिक व्यस्त होने के बावजूद भी एक फोन पर नेत्रदान के लिए सदैव तैयार रहते हैं।
डॉ सा की इन अमूल्य सेवाओं के लिए परिषद परिवार ने आपका आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि अपने जीते जी ही परिवारजनों को नेत्रदान की इच्छा बात गए थे। उनकी इच्छा को परिजनों ने पूर्ण कर पूण्य लाभ प्राप्त किया। स्वर्गीय श्री बंशीलाल जी सोलंकी को नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य जनों रिश्तेदारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।