
======================
नीमच। अखिल भारतीय मालवीय, मेहर (बलाई) समाज का 17 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 22 जनवरी रविवार को भादवा माता धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है।सामूहिक विवाह सम्मेलन की आवश्यक तैयारियां को लेकर मालवीय बलाई समाज धर्मशाला भादवामाता जी में सामुहिक विवाह सम्मेलन पुर्व अध्यक्ष मांगीलाल पंचोली भादवामाता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उक्त जानकारी देते हुए सम्मेलन समिति संयोजक अशोक खिंची पिपलिया मंडी, अध्यक्ष निर्भय राम सोलंकी प्रतापपुरा ने बताया है कि भादवामाता मालवीय बलाई समाज धर्मशाला में आयोजित होने वाले 17 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सम्मेलन समिति के द्वारा भादवा माता बैठक में सम्मेलन की विभिन्न समितियों का गठन किया गया एवं सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समाज जनों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में उपस्थित समाजजनों ने निर्णय लिया है कि सम्मेलन में मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में निवासरत समाज के सभी वरिष्ठ जनों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले व्यक्ति,वर वधु के परिवार जनों के साथ, इक्कावन सौ रुपए से अधिक सहयोग राशि सम्मेलन में प्रदान करने पर समाज जनों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से भादवा माता सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा, सचिव राधेश्याम सियार बरडिया, उपाध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर, प्रकाश मालवीय जवासा,संगम पत्रिका सम्पादक कन्हैयालाल मालवीय डिकेन, सम्मेलन उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह मेहर सुवासरा मंडी, भादवामाता पुर्व सरपंच मथुरालाल मालवीय, महासचिव माखनलाल पंचोली, धर्मशाला पुर्व उपाध्यक्ष भेरुपसाद परमार मनासा, महासचिव प्रहलाद परिहार नारायणगढ़, सहसचिव मुकेश बामनिया जवासा, अखिल भारतीय बलाई महासंघ मंदसौर तहसील अध्यक्ष सुरेश चौहान जग्गाखेड़ी, मिडिया प्रभारी रामरतन आटेला मंदसौर, प्रभलाल सिहार बरडिया, पुष्कर मालवीय, रविन्द्र मालवीय सावन, डमरलाल बामनिया, राधेश्याम मालवीय, गोविंद मालवीय, कन्हैयालाल मालवीय,नीरज मालवीय, राकेश मालवीय, नवीन मालवीय जवासा,संगठन मंत्री कंवरलाल पंचोली भादवामाता, दौलतराम मालवीय, कैलाश मालवीय, घनश्याम मालवीय, भेरुलाल मालवीय ढाकनी, विक्रम परिहार नारायणगढ़, दीपक मालवीय बैखेडा, गोविंद राम मालवीय उपरेडा, भगतराम मालवीय मोड़ी,बाबरुलाल मालवीय सेमली, मदनलाल मालवीय, गौरव जगदीश मालवीय, चन्द्रशेखर मालवीय, मनोज मालवीय लुनाहेडा, महेश मालवीय रिछा, राधेश्याम परिहार खजुरी, राहुल मालवीय जगाखेडी,रुघनाथ मालवीय सेमलखेडा, घनश्याम मालवीय बनीं, डॉक्टर श्यामलाल मालवीय, प्रकाश मालवीय सावन, घनश्याम सौलकी ढाकनी आदि अनेक समाज जनों ने बैठक में उपस्थित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रखे।बैठक में भोजन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था,वाहन पार्किंग,जल व्यवस्था, शोभायात्रा, स्वास्थ्य व्यवस्था,वेदी व्यवस्था,स्वागत, मंच व्यवस्था आदि अनेक विभिन्न समितियों का गठन कर जवाबदारिया सौंपी गई।
सम्मेलन में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से नशीले पदार्थ का सेवन करके नहीं आये।पालक विहीन दो सुकन्याओ का निशुल्क विवाह मंदसौर जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय धारियाखेडी ,एक सुकन्या का विवाह श्री प्रकाश मालवीय सरवानिया महाराज के सहयोग से सम्पन्न करवाया जाएगा।
विवाह योग्य वर की उम्र 21 वर्ष, वधु की उम्र 18 वर्ष सम्बंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,दो रंगीन फोटो जमा कर जोड़े का पंजीयन 16 जनवरी सोमवार तक भादवा माता सम्मेलन समिति केअध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा, सचिव राधेश्याम सिहार बरडिया, नीमच जिला अध्यक्ष गुड्डू भाई मालवीय नीमच, उपाध्यक्ष जगदीश मालवीय लुनाहेडा, गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर, नारायण बोरना सुवासरा मंडी, संयोजक अशोक खिंची पिपलिया मंडी, प्रवक्ता अशोक मालवीय लुनाहेडा, संगठन मंत्री जमकलाल परिहार बरखेड़ा देव, संरक्षक रामचंद्र मालवीय गांधीनगर मंदसौर, भादवामाता पुर्व सरपंच मथुरालाल मालवीय, मेहर समाज युवा शक्ति संगठन तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सांकला शामगढ़, महामंत्री भेरुपसाद परमार मनासा, ताराचंद मालवीय थड़ा के पास पंजीयन करवा सकते हैं।
22 जनवरी रविवार को भादवामाता मालवीय बलाई समाज धर्मशाला में आयोजित होने वाले 17 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को तन, मन और धन से सहयोग कर सम्मेलन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का संकल्प लिया।
बैठक का संचालन सचिव राधेश्याम सिहार बरडिया ने किया आभार अध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी के द्वारा व्यक्त किया गया।